Godda News: 27 पंचायतों में 3958 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 27 पंचायतों में विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 27 पंचायतों में कुल 3958 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3945 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जो हमारे द्वारा फिक्स पॉइंट लगाए गए हैं उनमे 812 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। इन फिक्स पॉइंटो में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 630 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा ने जानकारी दिया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिले के सभी पंचायतो में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य सभी प्रखंडों के पंचायतों में जोरशोर से चल रही है। इस अभियान के तहत जिले के सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। आपको बता दे कि दिनांक 04-05 अप्रैल , 07-08 अप्रैल , 10-11 अप्रैल , 13-14 अप्रैल 2021 को जिले में स्पेशल ड्राइव चलाए जाएंगे। जिसके तहत जिला अन्तर्गत सभी पंचायतों में विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिला अन्तर्गत कुल 201 पंचायतों को कवर करने हेतु सभी पंचायतों में उक्त अवधि के दौरान कोविड-19 टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों से अपील है कि अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र में जाकर अपना टीकाकरण कराएं।



Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें