रेवाड़ी, 24 मार्च। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुडडा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मंडियों में व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ मजदूरों की उपलब्धता, धर्म कांटा, बारदाना और सिलाई मशीन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
एडीसी राहुल हुडडा आज जिला सचिवालय सभागार में फसल खरीद से संबंधित अधिकारियों व आढतियों की बैठक ले रहे थे। मंडियों से फसलों का समय पर उठान सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देते हुए एडीसी ने कहा कि मंडियों पर परिवहन की व्यापक व्यवस्था की जानी चाहिए और यदि कोई ट्रांसपोर्टर 48 घंटों के भीतर फसल का उठान करने में विफल रहता है, तो अन्य वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था कर फसल का उठान सुनिश्चित करें, ताकि आढ़तियों और किसानों को किसी प्रकार की समस्या न आएं।
राहुल हुडडा ने कहा कि इस वर्ष की खरीद प्रक्रिया के दौरान राज्य सरकार ने किसानों के खातों में सीधे शत-प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 के मद्देनजर खरीद कार्यों में लगे लोगों के स्वास्थ्य जोखिम को कम करने के लिए पहले की तरह पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खरीद केंद्र पर कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए।
एडीसी ने कहा कि एक अप्रैल 2021 से फसल खरीद का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों व आढ़तियों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। इस बार किसान जैसे ही मंडी में गेहूं व दूसरी फसल लेकर आएगा और फार्म-जे कटेगा उसके 48 घंटे के अंदर ही फसल के पैसे सीधे किसान के खाते में पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा सरकार किसानों को हर तरह की सुविधा के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्प है। मार्किट कमेटी के सचिवों को निर्देश दिए कि मंडियों में बिजली, पानी व सफाई की व्यवस्था सही ढ़ंग से सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर डीआरओ विजय यादव, डीएफएससी अशोक रावत, मार्किट कमेटी के सचिव सत्य प्रकाश, डीएम हैफेड संतराम, एसओ सुकरामपाल, उपमंडल कृषि अधिकारी दीपक, मंडी सुपरवाईजर कोसली विकास कुमार, रेवाडी अनाज मंडी के प्रधान राधेश्याम, कोसली अनाज मंडी के दिनेश, बावल से ईश्वर सिंह, राकेश मित्तल, राजेन्द्र सिंहगल, नरेश आढती, अनिल अरोडा मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें