रेवाड़ी शहर थाना पुलिस ने मुस्तैदी और तत्परता दिखाते हुए बुद्वार शाम को घर के पास से खेल-खेल में लापता हुए तीन छोटे बच्चो को ढाई घंटे में ढूंढ़कर उनके परिजनों को सौप दिया। दरहसल आज शाम 5 बजे करीब ये बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे खेलते-खेलते बच्चे अचानक घर से दूर निकल आये और रास्ता भटक गए। बच्चे जब घर के बाहर नहीं मिले तो परिजनों ने तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
जिसके बाद शहर थाना की भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने तत्परता दिखाई और आसपास लगे सीसीटवी कैमरे और लोगो से पूछताछ करते हुए बच्चो तक पहुँच गई और तीनो बच्चो को सर्कुलर रोड स्थित गुरद्वारे के पास से सकुशल बरामद कर लिया। भाड़ावास गेट चौकी पुलिस के हैड कॉन्स्टेबल और जाँच अधिकारी धर्मवीर ने मीडिया को बताया कि तीनो बच्चे गुड़िया सराय के रहने वाले थे और देर शाम साढ़े सात बजे रेलवे चौक गुरूद्वारे के पास से तलाश कर लिया।
बच्चो के नाम मुकुल, शुभम और कृष्ण बताए जा रहे है जिनकी उम्र तीन से चार साल की बताई जा रही है। इनमे दो बच्चे आपस में भाई जबकि तीसरा पड़ौस का रहने वाला बताया जा है। परिजनों में खुसी का माहौल है परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें