ग्राम समाचार, बांका। आज दिनांक 03.03.2021 को अपर समाहर्ता (राजस्व),बांका की अध्यक्षता में बिहार दिवस– 2021 के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय के मिनी सभागार बांका में समीक्षात्मक बैठक की गई। कोविड-19 के गाइडलाइन के मद्देनजर बिहार दिवस 2021 के अवसर पर सीमित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त अवसर पर कबड्डी एवं वॉलीबॉल एवं खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा विभाग के द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया जाएगा।
डी0पी0ओ0 आईसीडीएस, बांका के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अभियान के तहत किट उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही दिव्यांगों की प्रतिभागिता के साथ स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, आर0एम0के0 स्कूल, बांका में गतिविधि का आयोजन कोषागार पदाधिकारी, बांका के निर्देशन में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बांका के द्वारा किया जाएगा। बिहार दिवस के सफल संचालन के लिए उप विकास आयुक्त ,बांका को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। बिहार दिवस समारोह पर विधि व्यवस्था /यातायात की व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व पुलिस उपाधीक्षक, बांका को दिया गया है । सभी सरकारी भवन एवं कार्यालय की साज सज्जा एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। आर0एम0के0 मैदान में कार्यक्रम स्थल पर पेयजल हेतु वाटर एटीएम लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी,बांका को दिया गया। साथ ही इस अवसर पर गृह निर्माण कार्य पीएमएवाई के तहत चेक का वितरण करने का निर्देश दिया गया।
पंचायत चुनाव को लेकर सिग्नेचर कैंपेन चलाने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बांका को दिया गया हैं। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद ,बांका एवं नगर पंचायत अमरपुर अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया । अग्निशामक पदाधिकारी, बांका बिहार दिवस–2021 के अवसर पर आर0एम0के0 मैदान, बांका में एक अग्निशामक वाहन यंत्र उपलब्ध रखेंगे।
जिला एवं सभी प्रखंड कार्यालय के प्रधान अपने अपने कार्यालय की साफ सफाई एवं स्वच्छता के साथ ब्लू रोशनी की सजावट करेंगे। बिहार दिवस के अवसर पर निबंधन, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सिविल सर्जन, बांका को बिहार दिवस के अवसर पर एक हेल्थ कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है। बिहार दिवस के अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभुकों को गाड़ी उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता बांका,जिला परिवहन पदाधिकारी बांका, उप निर्वाचन पदाधिकारी बांका, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बांका, जिला निबंधन पदाधिकारी बांका, जिला योजना पदाधिकारी बांका, आपदा प्रबंधन प्रभारी शालिग्राम साह बांका, श्रीमती स्वाति कुमारी वरीय उपसमाहर्ता बांका, डीपीओ आईसीडीएस बांका, भवन के कार्यपालक अभियंता, बांका आदि उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें