Rewari News : रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 19 लोगों से 95 लाख की ठगी के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार

मोबाइल फोन व सोने की अगूंठी छीनने व चाकू की नोक पर फोन पे का UPI पिन लेकर खाते से पैसे निकालने के मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार

सीआईए धारुहेडा पुलिस ने मोबाइल फोनव सोने की अगूंठी छीनने व चाकू की नोक पर फोन पे का UPI पिन लेकर खाते से 19930/- निकालने के मामले में एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान अलवर जिला के तिजारा निवासी संदिप यादव के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता राहुल यादव निवासी बास रोड धारुहेडा ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गत 11 मार्च की शाम मै खाना खाकर पैदल विशाल कालोनी की तरफ जा रहा था तभी पीछे से दो नौजवान लड़के आये और मेरे पास खड़े हो गये कुछ समय बाद एक कार आई जिसमे 2-3 लडके ओर आए व मोटरसाईकिल सवार एक लड़के ने मेरा फोन व सोने की अगूंठी छीन ली तथा चाकु दिखाकर मेरे से फोन पे का UPI पिन पूछकर, मुझे धक्का देकर भाग गये। इसके बाद उन्होंने मेरे खाते से 19930/- रुपये निकाल लिये। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान पुलिस ने आरोपियों का सुराग लगाकर मामले मे सलिंप्त चार आरोपियो गौतम पुत्र लक्ष्मण निवासी हरी नगर धारूहेड़ा, सुनील मिश्रा पुत्र श्याम नंदन मिश्रा निवासी बईना जामनिपुर बिहार हाल किराएदार हरी नगर धारूहेड़ा, ललित उर्फ काला पुत्र नबल सिंह उर्फ पपला निवासी महेश्वरी सेक्टर 6 धारूहेड़ा, सचिन पुत्र शीशपाल निवासी चाँद कॉलोनी बास रोड धारूहेड़ा को गिरफ्तार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिए गए थे। पुलिस ने मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए बुधवार को मामले मे शामिल पांचवे आरोपी संदिप यादव पुत्र नरेश निवासी वार्ड न. 11 तिजारा जिला अलवर को भी गिरफतार कर लिया है। गिरफतार किए आरोपियो से वारदात मे छिने गए 14000/- रुपए व एक सोने की अगूंठी भी बरामद करके वारदात मे प्रयोग की गई 2 मोटरसाईकिल भी कब्जा मे लि गई है। पांचो आरोपियो को आज न्यायालय मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

 

दो युवको को जबरदस्ती गाडी मे डालकर अपहरण करके ले जाकर उनके साथ मारपिट करने के मामले मे तिन आरोपी गिरफतारवारदात मे प्रयोग की गई गाडी भी कब्जे मे ली गई-




थाना सदर रेवाडी पुलिस ने 2 युवको को जबरदस्ती गाडी मे डालकर अपहरण करके उनके साथ मारपिट करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान गुरावडा निवासी अंकित, जिला झज्जर के गांव पटासनी निवासी राहुल व मस्तापुर निवासी सुरेन्द्र उर्फ पप्पू के रुप मे हुई है। जांचकर्ता स.उप.नि प्रविन्द्र ने बतलाया शिकायतकर्ता सागर व प्रविण निवासी तुर्कियावास ने अपनी दी हुई शिकायत मे बतलाया की गत 23 मार्च को हम दोनो खेल के मैदान की तरफ जा रहे थे उसी दोरान एक काले सीसे कि सफेद बुलेरो हमारे पिछे आई ओर उसमे से तिन लोग निचे उतर कर हम दोनो पर हमला करके हमे जबरदस्ती गाडी मे डालकर बुडाना चोक की तरफ मारते हुए ले गए ओर कहा की पुलिस को खबर दि तो हम तुम्हे जान से मार देंगे। पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए बुधवार को मामले मे सलिंप्त तिन आरोपियो अकिंत पुत्र रामकिशन निवासी गुरावडा, राहुल पुत्र गजराज निवासी पटासनी जिला झज्जर व सुरेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र चन्दन सिंह निवासी मस्तापुर को गिरफतार कर लिया है। आरोपियो से वारदात मे प्रयोग की गई गाडी को बरामद करके कब्जा मे ली गई है।

नार्थ-सैंट्रल रेलवे मे नोकरी लगवाने के नाम से 19 लोगों से 95 लाख की ठगी करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार-

 

कसोला थाना पुलिस ने नार्थ-सैंट्रल रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 19 लोगों से 95 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान फरुखनगर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू व अशोक कुमार के रुप मे हुई है।

 

 जांचकर्ता ने बताया कि बगथला निवासी मकेश ने अपनी शिकायत में बतलाया था कि उनके ताऊ श्योराम शरीर में दर्द का देशी उपचार करते है। जून 2018 में गुरुग्राम के फरूखनगर के वार्ड नंबर-छह निवासी जितेंद्र व उसका भाई अशोक श्योराम के पास आए थे। अशोक अपनी पत्नी को कमर दर्द के उपचार के लिए यहां आता था। कई बार आने के कारण दोनों की मुकेश से अच्छी जान पहचान हो गई थी। अशोक ने बताया था कि वह नार्थ सैंट्रल रेलवे बोर्ड इलाहाबाद का सदस्य है तथा इस जोन में सीधी नौकरियां उन्हीं के द्वारा निकाली जाती है। वह किसी को भी यहां नौकरी लगा सकते है। मुकेश ने नौकरी लगवाने के बारे में पूछा तो दोनों ने बताया कि एक नौकरी के दस लाख रुपये लगते है। मुकेश ने सितंबर 2018 में अपना ट्रैक्टर 25 हजार रुपये प्रति माह तथा अपने भाई श्याम लाल व सत्यवीर के ट्रैक्टर-20-20 हजार रुपये प्रति माह में तीनों ट्रैक्टर कम्पनी मे लगवाने के नाम से अशोक व जितेंद्र को दे दिए थे। दोनों के झांसे में आकर गांव कसौला निवासी भोलूरामजलियावास निवासी सुरेंद्र व गांव गढ़ी निवासी श्याम सिंह ने दस-दस लाख रुपयेनजफगढ़ निवासी हरिकिशन व हिमांश़ुबगथला निवासी सतबीरश्यामलालसतप्रकाशमुकेशतेजराम व धर्मपालभठेडा निवासी अनिलआसलवास निवासी राजेंद्र सिंहजैनाबाद निवासी अरुणकसौली निवासी विक्रमबालावास जाट निवासी कृष्ण कुमार व गांव गढ़ी निवासी राजपाल से पांच-पांच लाख रुपये दे दिए थे। दोनों भाई रुपये लेने के बाद फरार हो गए थे। पीड़ितों को न नौकरी मिली थी और न ही रुपये वापस मिले थे। आरोपियों ने तीनों ट्रैक्टर भी वापस नहीं लौटाए थे। आरोपियों ने रुपये लेने के बाद भर्ती के फार्म भी भरवाए थे। रुपये देने वालों ने अपने स्तर पर पता किया तो पता लगा कि नार्थ सेंट्रल रेलवे में कोई वेकेंसी नहीं निकली थी। उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। 18 मार्च 2020 को कसौला थाना मे शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियो को पता लगाकर बुधवार को अशोक पुत्र सीतारम निवासी फरुकनगर उपरोक्त को गिरफतार करके अदालत मे पेश करके पुछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था। तथा बुधवार कि शाम को हि दुसरे आरोपी जितेन्द्र उर्फ जितू पुत्र सीताराम निवासी फरुखनगर को भी गिरफतार कर लिया है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें