Dhoraiya News : भावी मुखिया प्रत्याशी आशीष सिंह उतरे चुनावी मैदान में,विरोधी में मची खलबली

ग्राम समाचार,धोरैया,बांका। धोरैया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बीच चुनाव चर्चा का दौर शुरू हो गया है। वर्तमान मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति सदस्य,जिला पार्षद,वार्ड सदस्य सहित सभी पदों के दावेदार अपनी अपनी जीत का एजेंडा तैयार करने में लगे हैं। इसको लेकर मुखिया अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिना रहे हैं,जबकि विपक्षी भावी प्रत्याशी के विरोध में तमाम खामियां बताकर लोगों को अपने पक्ष में करने में लगे हुए है।हालांकि अभी पंचायत चुनाव की तिथि की घोषना नहीं हुई है,लेकिन भावी प्रत्याशी गांव- गांव जाकर प्रचार प्रसार काफी जोरों से करते हुए नजर आ रहे हैं।हालांकि पंचायत चुनाव आते ही मतदाताओं की चांदी कटती है।वही धोरैया प्रखंड अंतर्गत घसिया पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी आशुतोष कुमार सिंह उर्फ (आशीष सिंह) चुनावी मैदान में डटे हुए हैं साथ ही अपने पंचायत में पीसीसी सड़क,शौचालय, प्रधानमंत्री आवास,आदि कामों को करना अपनी पहली प्राथमिकता बताया है।साथी वो जनसंपर्क अभियान 

चलाकर जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहे हैं।भावी मुखिया प्रत्याशी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि विगत 5 वर्षों से गरीब,वंचितो,और पीड़ितों के साथ बहुत बड़ा धोखा के साथ घोर अनर्थ हुआ है जो जमीनी स्तर पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंचायत के जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिले तो अपने पंचायत के गांव और गलियों में एक नया चेहरा देने की हर संभव कोशिश करेंगे। हालांकि पंचायत के प्रतिष्ठित,समाजसेवी बुद्धिजीवियों का कहना है कि आशीष सिंह कर्मठ,इमानदार,शिक्षित व संघर्षशील हैं इसलिए इस बार भारी मतों से विजय बनाना है। बातचीत के क्रम में कहां की आशीष सिंह के टक्कर में दूर दूर तक कोई नजर नहीं आता है इसी वजह से हम सभी का झुकाव आशीष सिंह के तरफ है।खासकर युवाओं द्वारा खुलकर समर्थन किया जा रहा है।युवाओं का कहना है कि जात-पात,धर्म,ऊंच-नीच से उठकर एक नया चेहरा समाज में खड़ी कर समाज का कल्याण करने का निर्णय लिया गया है।वहीं दूसरी तरफ भावी मुखिया प्रत्याशी आशीष सिंह को चुनावी मैदान में उतरते ही विरोधी दल मैं खलबली मची हुई है।जनप्रतिनिधियों के लिए चुनावी मैदान में अपनी-अपनी प्रतिष्ठा बचाने को ले कर प्रश्नचिन्ह बनकर रह गया है।पंचायत चुनाव को लेकर धोरैया प्रखंड में मतदाता सूची का विखंडीकरण का कार्य प्रशासनिक स्तर पर अंतिम चरण पर है।जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निलेश कुमार ने बताया कि।धोरैया प्रखंड में कुल 3 जिला परिषद 20 मुखिया,29 पंचायत समिति सदस्य 20 सरपंच तथा 286 वार्ड परिषद और वार्ड पंच के लिए चुनाव होना है जिसको लेकर धोरैया प्रखंड में मतदाता सूची का विखंडीकरण का कार्य संपन्न कर लिया गया है।तथा उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड वाइज विखंडीकरण किया गया है। 

आशुतोष सिंह, ग्राम समाचार संवाददाता, धोरैया, बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें