Bhagalpur News:दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 को लेकर शिक्षकों के लिए एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के द्वारा गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र गोराडीह में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 को लेकर शिक्षकों के लिए एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए गोराडीह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संगीता कुमारी ने कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए है। इस प्रशिक्षण में आप लोगों को दिव्यांग बच्चों के अधिकारों के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालय में दिव्या बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए उसको सामान्य बच्चों के साथ पठन-पाठन का उचित अवसर प्रदान करें। शिविर के दौरान प्रशिक्षक ब्रजेश कुमार, चंद्रप्रकाश, अमित कुमार और विनय कुमार ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के बारे में शिक्षकों को विस्तार पूर्वक बताया। प्रशिक्षकों ने दिव्यांग बच्चों के लिए इस अधिनियम में क्या क्या अधिकार दिए गए हैं उसके बारे में बताया। साथ ही दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में किस तरह से प्रोत्साहित करना उसकी जानकारी विस्तार पूर्वक दी। इस मौके पर शिक्षक मृणाल प्रियदर्शी, पवन कुमार दास, उत्तम कुमार, रवि कुमार, राजकुमार, प्रेरणा भारती, मीनू कुमारी, इंदु कुमारी सहित लगभग 30 शिक्षक मौजूद थे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें