Bounsi News: रेफरल अस्पताल बौंसी में होगा डिजिटल एक्सरे, लोगों को मिलेगी सभी सुविधाएं

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

प्रखंड क्षेत्र के मरीजों के लिए आज से रफल अस्पताल परिसर में डिजिटल एक्सरे आरंभ हो जाएगा। अब सड़क दुर्घटना व अन्य दुर्घटनाओं में जख्मी मरीजों को एक्सरे कराने के लिए बाहर प्राइवेट क्लीनिक मे ज्यादा पैसे देकर एक्स-रे नहीं कराने पड़ेंगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि, अस्पताल में सोमवार से मरीजों को एक्सरे की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। रेफरल अस्पताल परिसर में आशा कक्ष को डिजिटल एक्सरे कक्ष में 

बदल दिया गया है। रंग रोगन का कार्य पूर्ण कर गया है। अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि, आज विधिवत उद्घाटन के बाद इसे मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा। एक्सरे के लिए जिले से एक्स-रे टेक्निशियन को नियुक्त किया गया है। आउटसोर्सिंग केमाध्यम से अस्पताल परिसर में मरीजों को फ्री में यह सुविधा देनी शुरू की गई है। मरीजों को अब एक्सरे लिए अस्पताल के बाहर जाने की समस्याएं दूर हुई। अस्पताल में डिजिटल एक्सरे की सुविधा को देख आमजन में खुशी का माहौल बना हुआ है। मालूम हो कि, एक्सरे की सुविधा नहीं रहने से मरीजों को काफी परेशानी 

हो रही थी। बताया जाता है कि, बाहर के क्लीनिक में मरीजों को डिजिटल एक्सरे कराने में 300 से ₹400 प्रति एक्स-रे का आर्थिक खर्च करना पड़ता था। वहीं रेफरल अस्पताल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से मरीजों को एक्सरे की सुविधा देना शुरू किया गया है। अस्पताल प्रभारी ने बताया कि, आउटसोर्सिंग के माध्यम से अस्पताल में डिजिटल एक्सरे की सुविधा मरीजों को मुफ्त में दिया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन पर मरीजों का एक्स-रे अस्पताल में कराया जाएगा। उन्होंने गरीबों को इसका लाभ लेने की अपील की है। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें