Bounsi News: पंचायत सरकार भवन का नहीं हो रहा उपयोग, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

ग्राम समाचार बौंसी बांका। 

बौंसी चांदन डैम मुख्य मार्ग पर पपरवा और मनियारपुर गांव के बीच सड़क किनारे लाखों रुपए की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का कोई उपयोग नहीं हो रहा है। आते जाते ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों की भी इस पर नजर पड़ती है, लेकिन कोई भी इसे आरंभ करवाने की दिशा में पहल नहीं करता है। यही वजह है कि, पंचायत सरकार भवन का कोई उपयोग नहीं हो रहा है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि, सरकार के द्वारा पंचायत 

सरकार भवन का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से कराया गया था। भवन निर्माण के बाद उसका उपयोग ना होने से यहां के अधिकांश कार्यालयों में हमेशा ताला लटका रहता है। मनियारपुर, पपरवा, असनाहा, शासन, माधोपुर, खरौनी सहित अन्य गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन बनने के बाद तत्कालीन भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल के द्वारा 28 फरवरी 2019 को इसका उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन के बाद आज तक ना तो कोई जनप्रतिनिधि और ना ही पदाधिकारियों ने ही 

इसका जायजा लिया। इतने बड़े पंचायत सरकार भवन में एकमात्र कार्यालय सहायक सुजीत कुमार देर सबेर पहुंच जाते हैं। जिसके कारण कुछ ग्रामीणों का जाति, आवासीय ऑनलाइन हो पाता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि, पंचायती राज विभाग की गली नाली और नल जल योजना भी ऑनलाइन रिपोर्टिंग भी यहां से हो पा रही है। वहीं पंचायत सरकार भवन के अंदर राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, कृषि विभाग के लिए किसान सलाहकार, सरपंच, कचहरी सचिव, न्याय मित्र सहित अन्य लोगों के अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं। परंतु इन कार्यालयों में ताला लगा हुआ है और दरवाजे व इसके आसपास 

मकड़ी के जाले और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं पंचायत सरकार भवन हो जाने से आसपास के पंचायत के लोगों को लगने लगा था कि, अब प्रखंड व अंचल का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। क्योंकि बने पंचायत सरकार भवन में ही दाखिल खारिज, जाति, आय, निवास आदि का निष्पादन होगा। लेकिन भवन निर्माण के बाद आज तक पंचायत सरकार भवन में कोई कार्य नहीं हुआ। जिससे लोग निराश हो रहे हैं। इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि, पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया जाएगा। मामले की जांच कर इसे सुचारू रूप से चलाने का काम कराया जाएगा। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें