Bhagalpur News:युवा राजद तथा छात्र राजद के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जलाया गया पुतला


ग्राम समाचार, भागलपुर। बेरोजगार छात्र, युवाओं के रोजगार समेत अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ प्रस्तावित जनविरोधी काला कानून "बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021" के विरोध में नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा घेराव को ले सड़क पर उतरे युवा राजद कार्यकर्ताओं समेत विधानसभा के अन्दर विधायकों की बर्बरतापूर्वक की गई पिटाई के विरोध में बुधवार को युवा राजद तथा छात्र राजद के संयुक्त तत्वावधान में युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो. रहमतउद्दीन तथा छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार के संयुक्त नेतृत्व में स्टेशन चौक भागलपुर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर नेताद्वय ने कहा कि यदि सरकार यथाशीघ्र चुनाव पूर्व किए गए वायदे के अनुसार 19 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं देती है तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। पुतला दहन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पीरपैंती के पूर्व विधायक रामविलास पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि कल सत्ता के इशारे पर जिस प्रकार सदन से सड़क तक पुलिस द्वारा विधायकों तथा युवा राजद कार्यकर्ताओं की पिटाई करवाई गई है यह जलियाँवाला बाग की याद ताजा करवा रहा है। राजद जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार लाठी और गोली के बल पर जनता की आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं जो कतई सम्भव नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि कल का दिन बिहार के इतिहास में काला दिवस के रूप में याद किया जाएगा। युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. आनन्द आजाद तथा मो. मेराज अख्तर उर्फ चाँद ने संयुक्त रूप से कहा कि नीतीश कुमार ने कल सदन से सड़क तक लाठी चलवाकर लोकतन्त्र की हत्या करने का कार्य किया है। सरकार द्वारा जबरन "बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021" पास करवाकर जनता के मौलिक अधिकार को कुचलने का षड़यंत्र रचा जा रहा है, उन्हें इसका मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उपरोक्त नेताओं के अलावे आज के पुतला दहन में राष्ट्रीय जनता दल के महानगर अध्यक्ष मो. शहाबुद्दीन, जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव विश्वजीत कुशवाहा, राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष निशु सिंह, राजद क्रीड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष मो. उमर ताज अंसारी, युवा राजद के महानगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष मो. एयाज अंसारी, वरीय राजद नेता मो. उस्मान, टीएमबीयू छात्र संघ अध्यक्ष शान्तनु राउत, छात्र राजद के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष राजा राधिकारमण, प्रधान महासचिव चन्दन यादव, प्रवक्ता आशुतोष यादव, लालू यादव, दयानन्द यादव, मंजीत कालिया समेत सैकड़ों राजद कार्यकर्ता शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें