धारूहेड़ा पुलिस ने धारूहेडा के मोहल्ला कमला नगर निवासी एक महिला के गले से सोने की चैन छीनने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान जयपुर के गांव कुजोता महरमपुर निवासी रजनी के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की कमला नगर निवासी ज्योति शनिवार को पैदल बाजार जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक महिला भी उनके साथ-साथ चल पड़ी। महिला ने ज्योति से बात करना शुरू कर दिया। भगत सिंह चौक के निकट से महिला ने ज्योति के गले से चेन झपट ली। चेन झपटने का पता लगते हुए ज्योति ने शोर मचा दिया तथा आरोपी महिला वहां से भाग पड़ी। लोगों ने भाग रही माहिला को काबू कर लिया। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। महिला ने अपना नाम रजनी बताया। आरोपित महिला से छीनी गई सोने की चेन बरामद कर ली है। आरोपी को रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
युवक की गर्दन पर चाकू लगाकर मोबाईल फोन व रुपए छिनकर ले जाने के मामले मे तिसरा आरोपी गिरफतार:

सीआई.ए रेवाडी पुलिस ने युवक की गर्दन पर चाकू लगाकर मोबाईल फोन व रुपए छिनकर ले जाने के मामले मे लगभग 2 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए आरोपी की पहचान रेवाडी के कालका रोड विकास नगर निवासी विकास के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया है की शिकायतकर्ता लवकुश दिंनाक 07 मई 2019 को गुरुग्राम से अपने घर पूर्ण नगर 01.10 ए.एम पर पायलट चौक पर राजस्थान रोडवेज से आ रहा था। जब वह भगवत दयाल शर्मा चौक पर पहुंचा तो वंहा पर पर तीन लड़के बाईक पर सवार होकर आए और उनमें से एक लड़के ने लवकुश के गले पर चाकु लगाया और फोन और पैसे की मांग की और उसका मोबाईल फोन और 20 रु. छीन कर भगवत दयाल चौक से (कालाका रोड़ ) धारुहेड़ा चुंगी की तरफ चले गए। तब शिकायत कर्ता कि शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच सुरु कर दी थी। पुलिस ने मामले मे त्वरित कार्यवाही करते मामले मे सलिंप्त मुख्य दो आरोपियो को कुछ हि समय मे गिरफतार करके छिना गया मोबाईल फोन व रुपए बरामद कर लिए थे। तथा तिसरा साथी आरोपी अभी तक फरार चल रहा था। शनिवार को सीआईए. रेवाडी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त तिसरे आरोपी विकास पुत्र रामकिशन उर्फ महेन्द्रसिंह निवासी विकास नगर कालका रोड रेवाडी को काबू करके माडंल टाऊन पुलिस के हवाले करने गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
Editor -
राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें