Rewari News : प्राईमरी सेक्शन खोले जाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम जिला उपायुक्त को सौपा ज्ञापन

रेवाड़ी में निजी स्कूलो की ओर से प्राइमरी सेक्शन 1 से पांच तक कक्षाये खोले जाने की मांग को लेकर एक दिन की हड़ताल पर रहे. प्राइवेट स्कूल वेल्फेयर एसोसिएशन के आह्वान पर निजी स्कूल के संचालक पूरे स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में शहर के नेहरू पार्क में एकत्रित हुए और शिक्षा बचाओ देश बचाओ के नारों के साथ हाथो में होर्डिंग्स लेकर सरकार और प्रशासन से 1-5 तक के स्कूल खोले जाने की मांग की. एसोसिएशन की और से पार्क में वक्ताओं द्वारा संबोधित करते हुए जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंच कर शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौपा. प्राइवेट वेल्फेयर एसोसिएशन की और से मांग की गई है कि अब कोरोना खत्म हो गया है और सब संस्थाएं खुल गई है रैलियां, जलसे-जुलूस हो रहे हैं, विवाह शादियाँ हो रही है तो फिर स्कूल पर पाबंदी क्यों. 11 महीने हो चुके हैं स्कूल में छोटे बच्चों की क्लास नहीं लग पा रही है ऐसे में छोटे बच्चों की कक्षाये भी शुरू की जानी चाहिए. घर बैठक ऑनलाइन पढ़ाई कराना उचित नहीं है छोटे बच्चों की शिक्षा की नीव कमजोर रह जाएगी. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जवाहर लाल दुहन और जिला प्रधान रामपाल यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया.

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें