इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह के दूसरे दिन के कार्यक्रम को दो सत्रों में बांटा गया जिसके प्रथम सत्र में विभिन्न संकायों की टीमों ने क्विज प्रतियोंगिता मंे भाग लिया। इस कार्यक्रम में डॉ. इन्द्रजीत यादव व डॉ. पिप्लानी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे गए। इस प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम संख्या 07 बारकेलियम;ठमतामसपनउद्ध, द्वितीय स्थान टीम संख्या 9 इंस्टियम;म्पदेजपनउद्ध और तृतीय स्थान टीम संख्या 08 क्लीफोरटम ब्ंसपवितदजनउद्धने प्राप्त किया। डॉ. इन्द्रजीत ने विजेता टीमों के विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके इसी तरह के प्रदर्शन करने की शुभ कामनाऐं भी दी तथा भविष्य में सफल होने की भी कामना की। इसी क्रम में द्वितीय सत्र की ऑन स्पोट पोस्टर मेंकिंग से शुरूआत की गई। इसमें विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और Innovation Creativity को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार, फार्मेसी विभागाध्यक्ष, डॉ. सुनील कुमार, फिजिक्स से, डॉ. सविता ने विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिहन भेटं करके सम्मानित किया तथा विभिन्न संकायों के अध्यापक उपस्थित रहे। विवि प्रशासन ने रसायन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रश्मि पुंडीर को रसायन विभागाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है।
Home
Rewari Haryana
Rewari News : राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह दिवस के दूसरे दिन के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे डॉ. इन्द्रजीत यादव
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें