समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर रेवाड़ी में राजपूत समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान काफी संख्या में राजपूत समाज के युवा बावल रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए ओर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान राजपूत समाज के युवाओं ने योद्धाओ का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान, रामजीलाल सुमन मुर्दाबाद के नारों के साथ रामजीलाल सुमन के पुतले की पिटाई करने के बाद पुतला जलाया। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर रामजीलाल सुमन द्वारा एक महान योद्धा राणा सांगा के बारे में की गई टिप्पणी पर माफी नहीं मांगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
राजपूत समाज के युवाओं ने कहा कि सांसद सुमन ने देश के गौरव राणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी करके उनकी देशभक्ति को अपमानित किया है। राणा सांगा की देश के प्रति निष्ठा सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत रही है। समाज के लोगो ने बताया कि राणा सांगा ने अनेक लड़ाइयां लड़ी थी. खानवा का युद्ध बाबर की सेना और महाराणा सांगा के बीच में हुआ था. उस युद्ध में राणा सांगा के शरीर पर 80 घाव लगने के बाद भी बाबर की सेना से वीरता पूर्वक लड़ते रहे। विरोध करते हुए राजपूत समाज ने माँग की है कि सांसद रामजीलाल सुमन की लोकसभा सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त की चाहिए. साथ ही भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि इस प्रकार की भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणी न करे, इसके लिए कड़े कानून बनाया जाए।
इस अवसर पर पवन चौहान कढु,एडवोकेट देवेंद्र तंवर, प्रदीप तंवर पाडला,एडवोकेट संदीप चौहान, निलेश चौहान कुण्डल, प्रवीण चौहान, राज चौहान सीहा, रोहन चौहान, आकाश चौहान, सूरज, लाला राजपूत डवाना, महेश आकाश तंवर भोजावास के अलावा काफी संख्या में राजपूत समाज के युवा शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें