रेवाड़ी, 13 फरवरी। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि जिमखाना क्लब को शीघ्र शुरू किया जाएगा, ताकि शहर को लोगों को इसकी सुविधाएं मिल सकें। डीसी यशेन्द्र सिंह ने शनिवार को जिमखाना क्लब का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने जिमखाना क्लब में बने हुए जिम, स्वीमिंग पूल व पार्टी हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिमखाना क्लब मैनजमेंट कमेटी की 18 फरवरी को बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी बिन्दुओं पर विचार कर लोगों की सुविधा के लिए नए सिरे से इसे शुरू की जाएगा। उन्होंने बताया कि जिमखाना क्लब शहर के बीच में है, इसमें रेस्टोंरेन्ट, जिम, स्वीमिंग पूल, पार्टी हॉल इत्यादि सुविधाएं शुरू की जाएगी ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि जिमखाना क्लब शुरू होने से लोगों को शादियां एवं किटी पार्टियां करने के लिए एक शानदार परिसर उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिमखाना क्लब में रेस्टोरेंट, बार, पार्क हॉल, लॉन की सुविधा के साथ-साथ स्वीमिंग एवं जिम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव व एचएसवीपी के अधिकारी भी उपस्थित रहें।
Home
Rewari Haryana
Rewari News : डीसी यशेंद्र सिंह ने जिमखाना क्लब का निरिक्षण कर जल्द दोबारा शुरू करने की बात कही
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें