Rewari News : कोरोना के मामले में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली



रेवाड़ी, 13 फरवरी। उपायुक्त यशेन्द्र ने कहा है कि कोरोना के मामले में रेवाड़ी जिला शून्य हो चुका है। जिला कोरोना मुक्त रहे इसके लिए सभी सोशल डिस्टेंसिंग रखें, भीड़ भाड वाले इलाकों में जाने से बचें, बाहर जाने पर मास्क अवश्य पहने तथा किसी बाहरी वस्तु को छूने के पश्चात हाथ सैनेटाईज अवश्य करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में हमारा जिला कोरोना मुक्त रहे इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास जारी रखने होगें, ताकि सभी स्वस्थ व सुरक्षित रहें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने इस संदर्भ में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाने व सामाजिक दूरी संबंधी लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से सुरक्षा के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केयर वर्कर जो पहली डोज ले चुके है उन्हें अब दूसरी डोज दी जाएगी, तथा फ्रन्ट लाईन वर्कर जो बचे है उन्हें भी टीकाकरण किया जा रहा है। सीएमओ डॉ सुशील माही ने बताया कि जिला में अब भी 22 स्थानों पर टैस्टिंग का कार्य जारी रहेगा तथा इसके लिए हैल्प लाईन व किए जा रहे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगें। उन्होंने बातया कि एक सैशन में 100 का टीकाकरण किया जाता है, जिसमें रेवाडी में 63 प्रति सैशन टीकाकरण किया गया, जो कि राज्यभर में तीसरे स्थान पर है। डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि सोमवार से स्वास्थ्य केयर वर्कर व अन्य को टीकाकरण किया जाएगा, जिनको पहली डोज के 28 दिन पूरे हो गए है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, एसएमओ डॉ विजय प्रकाश, जिला ड्रग्स कन्ट्रोल अधिकारी अमनदीप चौहान उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें