थाना माडल टाऊन रेवाडी पुलिस ने आर्म एक्ट मामले मे वाछिंत आरोपी को पकडने गई पुलिस पर चाकू से हमला करके आरोपी को छुडवाने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया गया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान पैदयावास निवासी राजपाल उर्फ चोटी के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि बृहस्पतिवार को पुलिस को सुचना मिली की आर्म एक्ट के मुकद्मे मे वाछिंत आरोपी राजपाल उर्फ चोटी पुत्र सोहनलाल निवासी पैदयावास अपने घर के सामने काली T-Shirt व लोवर पैहने बैठा हुआ है। तब उप.निरीक्षक अनिल साथी कर्मचारियो सहित गाड़ी लेकर आरोपी के मकान के पास पहुंचे तब वंहा पर मोटर साइकल रिक्शा पर एक नौजवान लड़का काली T-Shirt पहने बैठा मिला जिसको काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजपाल@चोटी बतलाया जिसको मुकदमा के हालात से अवगत कराया जाकर साथ चलने बारे कहा तो राजपाल ने शोर मचा दिया जिस पर 6/7 महिलाऐ व 2/3 अन्य व्यक्ति अचानक बाहर आए व राजपाल को छुडवाने लगे जिन्हे समझाया गया किन्तू वे सभी मारपीट करने लगे व राजपाल को छुड़वाने लगे जिस पर राजपाल ने अपना पास लिया हुआ चाकू उप निरीक्षक अनिल के दहने कान पर दो बार मारा। जिससे कान से खुन बहने लगा । तब पुलिस ने बडी से सुझबूझ से कार्य करते हुए आरोपी को काबू किया व घायल पुलिस कर्मचारी को पुष्पाजंली हस्पताल रेवाड़ी प्राथमिक चिकित्सा दिलाई व ट्रामा सैन्टर रेवाड़ी पहुचकर ईलाज कराया। आरोपी राजपाल व उसके परिवार के सदस्यों ने मुकदमा में वांछित आरोपी को छुड़वाने का प्रयास करके पुलिस डयूटि में बाधा पहुचाकर पुलिस कर्मचारी को चोट मारी है। तब पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच करते हुए एक आरोपी राजपाल उर्फ चोटी पुत्र सोहनलाल निवासी पैदयावास को गिरफतार कर लिया है। आरोपी थाना माडल टाऊन रेवाडी मे अवैध हथियार रखने बारे पहले से वाछिंत था। आरोपी को दोनो मुकद्मो मे गिरफतार कर लिया है।
Home
Rewari Haryana
Rewari News : पुलिस पार्टी पर हमला कर आरोपी को छुडवाने के मामले मे एक आरोपी को गिरफतार किया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें