Rewari News : रेवाड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दुष्कर्म, हत्या समेत पांच अलग-अलग मामलो की गुत्थी को सुलझाया

 पुलिस अधीक्षक रेवाडी के दिशा निर्देशानुसार व सम्बंधित उप पुलिस अधीक्षक की निगरानी मे सीआईए रेवाडी, थाना कसोला, थाना सैक्टर,06 धारुहेडा व थाना धारुहेडा टीम द्वारा जिला रेवाडी मे अलग अलग जगहो पर हुए चार हत्या के मामले व एक रेप केश के मामले मे अलग अलग टीमे बनाकर कडी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए बडी सफलता हासिल की है। पांचो मामलो मे कुछ हि समय मे सभी आरोपियो का गिरफतार किया है। उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी  अमित भाटिया ह.पु.से द्वारा प्रैस कान्फैन्स के माध्यम खुलासा किया गया है।  



1.      सीआईए रेवाडी पुलिस ने कसौला थाना के इलाका क्षेत्र मे एक सप्ताह पहले महिला के साथ हुए रेप केस मे आरोपियो को गिरफतार करके हासिल की बडी सफलता-

सीआईए रेवाडी पुलिस ने कसोला थाना के इलाका मे 05 फरवरी कि रात को एक महिला के साथ आटो चालक व उसके साथी द्वारा दुष्कर्म करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान भाडावास निवासी चन्द्रभान उर्फ कालू व चिराडा निवासी राहुल पुत्र जोगेन्द्र के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की 05 फरवरी की रात को राजस्थान के रहने वाले एक महिला व उसका पति चण्डीगढ से निमराणा आ रहे थे। रात को करीब 10.00 बजे चण्डीगढ से रेवाडी बस स्टैण्ड पर पहुंच गए थे। उसके बाद बनिपुर चौक जाने के लिए उन्होने रेवाडी से एक टैम्पो किराए पर ले लिया था। टैम्पो मे कुछ सवारी पहले हि बैठी हुई थी। जो कुछ सवारी बनीपुर चोक से पहले हि उतर ली थी। जब बनिपुर चौक पहुंचे तो महिला के पति ने कहा कि आप हमे निमराणा छोड दो, हम आपको पैसे दे देगे। उस समय टैम्पू मे चालक के साथ एक आदमी ओर भी था। तब टैम्पू चालक ने कहा ठिक है ओर टैम्पू चालक ने टैम्पू को बनिपुर चौक से नैचाणा कि तरफ सुनसान जगह पर ले जाकर रोक दिया। महिला के पति ने टैम्पू चालक को कहा कि आप टैम्पो कहा ले जा रहे हो। तब उन्होने कहा कि आप चुपचाप बैठ जाओ। तथा एक आदमी ने महिला के पति को पकड लिया ओर टैम्पो मे सवार दोनो व्यक्तियो ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। तब पुलिस को सुचना मिलने पर तवरित कार्यवाही करते हुए थाना कसौला पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। उक्त मामले मे कार्यवाही करते हए सीआईए रेवाडी पुलिस ने आज दोनो आरोपियो चन्द्रभान उर्फ कालू पुत्र सतबीर उर्फ टिकला निवासी भाडावास व राहुल पुत्र जोगेन्द्र निवासी चिराडा को गिरफतार करके बडी सफलता हासिल की है।आरोपियो से पुछताछ की जा रही है। दोनो हि आरोपी आटो चलाने का काम करते है।  आरोपियो के जल्दी हि अदालत मे पेश किया जाएगा।

 

2        हत्या  मामले मे थाना सैक्टर 06 धारुहेडा रेवाडी पुलिस ने तुरन्त हत्या के आरोपियो को गिरफतार

 थाना सैक्टर 06 धारुहेडा रेवाडी पुलिस ने आज सुबह चाकू मारकर नेहा नामक लडकी की हत्या करने वाले दोनो आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए आरोपियो की पहचान यूंपी के गांव मोहनपुरा साकरी साहिल पुत्र विनोद व बिहार के हरीसिद्धि निवासी अकूंर पुत्र लाल बाबू सिंह के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की नेहा उर्फ ममता भारती निवासी जिला बस्ती नामक लडकी अपनी सहेली के साथ हाऊसिंह बोर्ड सैक्टर 06 धारुहेडा मे किराए के मकान मे रहती थी। तथा मानेसर कम्पनी मे नोकरी करती थी। आज सुबह लगभग 5.00 बजे जब वह कम्पनी जाने के लिए तैयार हो रही थी। तब उसी मकान मे उपर वाली मंजिल मे किराए पर रहने वाले 2 लडके साहिल पुत्र विनोद निवाली मोहनपुरा साकरी यूंपी. व अकूंर पुत्र लाल बाबू सिंह निवासी हरीसिद्धि बिहार अपने हाथ मे चाकू लेकर उसके कमरे मे घुस आए ओर नेहा को चाकूओ से चोट मारी ओर गला दबाकर हत्या कर दि गई। तब पुलिस को सुचना मिलने पर थाना सैक्टर 06 पुलिस मोके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतका की सहेली ममता यादव की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि। तथा पुलिस ने तुरन्त दबिश देकर कुछ हि समय मे दोनो आरोपियो साहिल पुत्र विनोद निवासी मोहनपुरा साकरी यूंपी. व अकूंर पुत्र लाल बाबू सिंह निवासी हरीसिद्धि बिहार का सुराग लगाकर उन्हे गिरफतार कर लिया है। आरोपियो से पुछताछ की जारी रही है।

 

 

3. थाना सैक्टर 06 धारुहेडा पुलिस ने युवक की हत्या के आरोपी को किया गिरफतार-

थाना सैक्टर 06 धारुहेडा पुलिस ने 13/14 जनवरी को एक युवक कि हत्या करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान महेश्वरी निवासी जितेन्द्र उर्फ टैण्डर उर्फ अमित के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की  

थाना सैक्टर 06 धारुहेडा इलाका क्षेत्र मे गांव महेश्वरी मे 13/14 जनवरी रात को एक व्यक्ति  बिरेन्द्र उर्फ बिल्लू पुत्र प्रकाश चन्द निवासी गांव महेश्वरी कि डैड बाडी सरकारी स्कूल के पास पडी मिलने पर मृतक के परिवार के सदस्यो के ब्यान पर 174 सी.आऱ.पी.सी कि कार्यवाही अमल मे लाई जांच शुरु कर दी गई थी। प्राम्भिक जांच मे हालात सदेंहजनक होने के कारण पि.एण।आर रिपोर्ट के आधार पर 01 फरवरी को घटना का खुलासा होने पर मृतक कि पत्नी कविता की दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए मर्डर का मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरु कर दि गई थी। जांच मे पाया गया की जितेन्द्र उर्फ टैण्डर उर्फ अमित व मृतक बिरेन्द्र की किसी बात को लेकर गाली गलोच हो गई थी। उसके बाद जितेन्द् उर्फ टैण्डर ने पत्थर उठाकर उसको चोट मार दि जिससे बिरेन्द्र कि मोत हो गई थी।  पुलिस ने उक्त मामले मे आज कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपी जितेन्द्र उर्फ अमित उर्फ टैण्डर पुत्र रामकिशन निवासी महेश्वरी को गिरफतार किया है। तथा मुकदमा कि तपतिश पुलिस द्वारा कि जा रही है। 

 

 

4. थाना कसोला पुलिस ने बृहस्पतिवार को हत्या के मामले मे नाबालिक आरोपी को अभिरक्षा मे लेकर सुधारगृह फरीदाबाद भेज दिया है।

10 फरवरी को गांव लाधूवास गुर्जर मे कुलदीप नामक युवक की कुल्हाडी मारकर हत्या करके घटना को अंजाम दिया था-

 जांचकर्ता ने बतलाया की 10 फरवरी को गांव लाधुवास मे मृतक के पडोसी के लडके अनुश्का व उसका भाई आपस मे शोर करके झगडा कर रहे थे। कुलदीप झगडे की आवाज शुनकर अपने घर से बाहर जाकर कहने लगा कि तुम क्यो झगडा कर रहे हो। तब अनुश्का के नाबालिक भाईलदीप की तरफ दोडा तो कुलदीप ने अपने घर मे कमरे मे घुस गया तथा अनुश्का के नाबालीक भाई ने दरवाजा तोडकर कुलदीप कि कुल्हाडी मारकर हत्या कर दि थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने 11 फरवरी को नाबालिक युवक को अभिरक्षा मे लेकर सुधारगृह फरीदाबाद भेज दिया है।  

 

5.थाना धारुहेडा पुलिस ने युवक की हत्या के मामले मे कार्यवाही करते हुए मर्डर का किया खुलासा, एक महिला सहित कुल दो आरोपियो को किया गिरफतार




थाना धारुहेडा पुलिस ने गांव रसगण मे युवक की हत्या करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए आरोपियो कि पहचान रसगण निवासी निरज व शीला यादव के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता पुनम यादव निवासी आकेडा ने अपनी शिकायत मे बतलाया की मेरा मायका गांव रसगण मे है ओर मेरे मायके मे मेरा भाई संदिप, भाभी शीला यादव व भतीजा भविष्य अपने कुंए पर मकान बनाकर रहते है। 11 फरवरी को सुबह मेरे ताऊ के लडके भगवान य़ादव का फोन आया की घर पर कोई घटना हो गई है। तब मै तुरन्त मेरे पति व मेरे ससुर के साथ अपने मायके रसगण पहुंची ओर मैने देखा की मेरे भाई संदिप कमरे मे बिस्तर पर मृत पडा हुआ मिला तथा कमरे मे खुन भी पडा हुआ था। तब शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। जांच मे पुलिस फोन की काल डिटेल के आधार पर आरोपियो को सुराग लगाकर 36 घण्टो मे मामले के मुख्य आरोपी निरज पुत्र गजराज व शीला य़ादव पत्नी संदिप यादव निवासी रसगण को देर शांम गिरफतार कर लिया है। आरोपियो से पुछताछ कि जा रही है। आरोपियो को जल्द से जल्द अदालत मे पेश किया जाएगा।  

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें