Rewari News : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अजरका-पाल्हावास रेलवे स्टेशन पर किसानो ने रेल रोको अभियान चलाया



रेवाड़ी जिले के संयुक्त किसान मोर्चे के संयुक्त घटक भारतीय किसान यूनियन, जय किसान आंदोलन,एवम आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के सांझा आह्वान पर आज रेवाड़ी रोहतक रेलवे ट्रेक पर दिन में 12 बजे से साय 4 बजे तक किसानों एवम मजदूरों द्वारा रेलवे लाइन के ऊपर धरना देकर केंद्र सरकार को तीनों काले कृषि कानून रद्द करने एवम एम एस पी को कानूनी रूप देने की अपनी दोनों मांगे अविलंब मान लिए जाने की चेतावनी देते हुए अन्नदाताओं के किसान आंदोलन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया। रेल रोको अभियान के समर्थन में गांव पल्हावास, गांव गंगायचजाट, रोजहुवास गांव आदि के किसानों ने भी पालहवास रेल ट्रैक पर धरना परदर्शन में भाग लिया। आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन रेवाड़ी के जिला सचिव किसान नेता रामकुमार निमोठ, अमर सिंह राजपुरा, जय किसान आंदोलन रेवाड़ी के अध्यक्ष मास्टर धर्म सिंह, कप्तान जगदीश ढाणी सांतो, अभय सिंह, तोताराम आहलियावास, मूलचंद दिल्ली, भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) के रेवाड़ी जिला प्रधान समय सिंह, जिला उप प्रधान कुलदीप सिंह भुड़पुर, बावल ब्लाक प्रधान जगदीश गुजर, रेवाड़ी ब्लाक प्रधान चुन्नी लाल, कोसली ब्लाक प्रधान सवाचन्द नम्बरदार, गांव पालहवास से एडवोकेट उमेश यादव, कमल यादव, रोहित यादव, रोजहुवास से बलवान पूर्व सरपंच, हंसराज पुनिया, बलवान सिंह, किशनगढ़ से दीप चंद, गूगन सिंह उर्फ राजकुमार आदि किसानो ने भाग लिया। सँयुक्त मोर्चे के सभी किसान मजदूर नेताओ ने मांगे नही माने जाने तक किसान आंदोलन को शांतिपूर्वक अनवरत जारी रखने का संकल्प दोहराया।



कृषि कानूनों को रद्द करने के मांग को लेकर खेड़ा-शाजहांपुर बॉर्डर पर किसानो का आंदोलन 68 दिनों से जारी है। आज देशभर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों द्वारा रेवाड़ी-जयपुर मुख्य रेल मार्ग के अजरका रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम किया। खेड़ा बॉर्डर से किसान अजरका रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में पहुंचे और रेल रोको कार्यक्रम किया गया। इस दौरान 12 से 4 बजे तक किसान ढोल-नगाड़ों, ढफली आदि के साथ नाचते गाते हुए रेल ट्रैक पर डटे रहे और किसानों का उत्साह चरम पर बना रहा। रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ही आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा को डॉ.संजय "माधव", रामकिशन महलावत, हरफूल सिंह, बलबीर छिल्लर, बस्तीराम प्रधान, सुमेर सिंह जेलदार, रघुवीर सिंह भेरा, संतवीर सिंह, निशा सिद्धू आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। आमसभा का संचालन डॉ.संजय माधव ने किया। इस दौरान स्टेशन के आसपास राजस्थान पुलिस अलर्ट पर रही। राजस्थान  स्टेशन पर किसानो के रेल रोको अभियान का असर रहा जिस  कारण दोपहर के समय दिल्ली से जयपुर को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेने प्रभावित रही।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें