Godda News: कारा सुरक्षा से संबंधित बैठक की गई




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के द्वारा संयुक्त रुप से कारा सुरक्षा से संबंधित बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त  द्वारा कारा सुरक्षा पर विशेष चर्चा की गयी। उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निमित मार्गदर्शन के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। लंबित डी0सी0बिल के समायोजन हेतु कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल गोड्डा को आवश्यक निर्देश दिए गए। बंदियों के पेशी के दौरान पलायन को रोकने के निमित कोर्ट परिसर का गेट लॉक किए जाने एवं व्यक्तियों को जांच उपरांत प्रवेश एवं बाहर किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। कारा में संसीमित बंदियों को उपस्थापन / विचारण के निमित ले जाने हेतु कैदी वाहन का स्कॉट हेतु जिला पुलिस बल गश्ती दल प्रतिनियुक्ति के संबंध में चर्चा की गई। मंडल कारा, गोड्डा के रिक्त पद के विरुद्ध पदस्थापन/ प्रतिनियुक्ति के संबंध में चर्चा की गई। कारा में कार्यरत कर्मियों रात्रि ड्यूटी एवं दिन ड्यूटी के द्विस्तरीय जांच के निमित बल की प्रतिनियुक्ति के संबंध में चर्चा की गई। 08 नये वॉकी टॉकी पुलिस अधीक्षक, गोड्डा के माध्यम से मंडल कारा, गोड्डा की सुरक्षा हेतु उपलब्ध कराए जाने के संबंध में चर्चा की गई। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह, कारा अधीक्षक गोड्डा प्रतिभा कुजूर सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।



Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें