Rewari News : स्क्रैप व्यापारी के साथ मारपीट कर रुपए व गाडी छीनने के मामले मे 6 आरोपि गिरफ्तार



सीआईए रेवाडी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक रेवाडी के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए स्क्रैप के व्यापारी के साथ लाठी डंडो से मारपिट करके करीब 20 लाख रुपए व आल्टो गाडी छिनकर ले जाने के मामले मे चन्द घण्टो मे ही आरोपियो का सुराग लगाकर आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान रविन्द्र उर्फ राजबीर पुत्र हिरासिंह निवासी बिरहीकंला, अक्षय पुत्र कपेन्द्र निवासी शेरपुर,  देवेश पुत्र रविन्द्र व योगेश पुत्र राजाराम निवासी मोतलां कंलानिखिल पुत्र सत्यवान निवासी दडोलीप्रविन पुत्र रमेश निवासी दडोली के रुप मे हुई है। गिरफतार किए गए आरोपियो से लुट के दोरान छिनी गई आल्टो कार भी बरामद कर ली गई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता अशोक निवासी शामदो ने अपनी शिकायत मे बतलाया की मै अपने मामा सुरज निवासी नन्दकरण माजरा जिला कैथल के साथ स्क्रैप का काम करता हू। 09 फरवरी को मै व मेरा मामा सुरजप्रकाश व सुभाष पुत्र छोटुराम निवासी सिनद जिला कैथल, पवन पुत्र ईश्वर चन्द निवासी वार्ड न. 26 कैथल तथा बन्टी पुत्र चन्दगीराम निवासी कैथल अपनी आल्टो गाडी मे बैठकर स्क्रैप खरीदने के लिए राजबीर उर्फ रविन्द्र दलाल जो गाडी दिलाने का काम करता है के पास भिवाडी आए थे। उस समय राजबीर हमे यह कहकर गया था कि मै 2-3 घण्टे मे तुम्हे गाडी दिखाता हू ओर मेरा मामा उसके पास बहूत देर तक फोन करता रहा। फिर बाद मे राजबीर हमे भगतसिंह चोक धारुहेडा मिला तथा वंहा से राजबीर हमारी गाडी मे बैठ गया ओर फोन करता हुआ हमे बुढपुर से आगे गोकलगढ के पास अण्डरपास के नजदीक ले आया तथा हमे एक मोटरसाईकिल वाला हमारे आगे रास्ता बताने के लिए आगे -आगे चल रहा था। वंहा पर कुछ दूरी पर ही राजबीर उर्फ रविन्द्र के 5-6 आदमी अपने हाथ मे लाठी डंडे तथा बोतल लिए हुए खडे हुए थे। तब सभी ने हमारी गाडी पर लाठी डण्डे मारने शुरु कर दिए। जैसे हि हम निचे उतरे तो हमारे साथ लाठी डंडो से मार पिटाई शुरु कर दि ओर बाद मे हमारी गाडी तथा गाडी मे रखे 20 लाख रुपए छिनकर  भाग गए। तब हमने  कन्ट्रोल रुम रेवाडी मे फोन किया तब पुलिस मोका पर पहुंची। तथा शिकायतकर्ता कि शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। चांज मे पाया गया कि राजबीर उर्फ रविन्द्र पुत्र हिरासिंह निवासी बिरह ने कुछ दिन पहले भी अशोक को एक गाडी दिलवाई थी। तभी से अशोक कि जानकारी राजबीर उर्फ रविन्द्र से हुई थी। राजबीर उर्फ रविन्द्र व देवेन्द्र उर्फ दिपक निवासी शिमलीवास जिला दादरी ने मिलकर स्क्रैप के बहाने व्यापारी को यंहा बुलाकर वारदात को अंजाम दिया था। जांच मे सीआईए रेवाडी पुलिस ने काल डिटेल के आधार पर आरोपियो का सुराग लगाकार चन्द घण्टो मे हि मामले मे सलिंप्त आरोपियो का सुराग लगाकर 6 आरोपी अक्षय पुत्र कपेन्द्र निवासी शेरपुररविन्द्र उर्फ राजबीर पुत्र हिरासिंह निवासी बिरहीकंलादेवेश पुत्र रविन्द्र व योगेश पुत्र राजाराम निवासी मोतलां कंलानिखिल पुत्र सत्यवान निवासी दडोलीप्रविन पुत्र रमेश निवासी दडोली को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार किए आरोपियो से छिनी हुई आल्टो गाडी  भी बरामद की जा चुकी है। आरोपियो से छिनी गई नगदी के बारे पुछताछ की जा रही है। छिनी गई नगदी की बरामदगी व साथी आरोपी के बारे मे पुछताछ करने के लिए आरोपियो को अदालत मे पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा। छिनी गई नगदी जल्द हि बरामद कर ली जाएगी।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें