Pakur News: उपायुक्त ने विभिन्न कोविड 19 टीकाकरण स्थल का लिया जायजा दिए जरूरी दिशा-निर्देश


ग्राम समाचार,पाकुड़। गुरुवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने  लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय, अमड़ापाड़ा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर, हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़ में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया।उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने संबंधित सभी विभागों के कार्यालय प्रधान से फ्रंटलाइन वर्करो के डाटा इंट्री एवं वैक्सीन लगाये गये कर्मियों के संबंध में जानकारी ली, और कहा कि कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने और वैसे कर्मचारी जिनका नाम टीकाकरण के लाभुक के रूप में आ चुका है, लेकिन अभी तक उनके द्वारा टीकाकरण नहीं कराया गया है,  संबंधित कार्यालय के कर्मियों का बैठक का आयोजन कर उन्हें टीकाकरण के सकारात्मक प्रभाव के बारे में बताने का निर्देश दिया गया। ताकि उनके मन से संशय की स्थिति को दूर किया जा सके और टीकाकरण की गति में तेजी लाया जा सके। आंगनबाड़ी सेविका में वैक्सीनेशन  अत्यंत कम रहने पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को तेज गति से वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया। वहीं हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्टोरेज रूम वैक्सीन का भी निरीक्षण किया एवं रख रखाव की जानकारी ली। उपायुक्त ने सिविल सर्जन से चिकित्सा संस्थान पर प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली, और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने उपस्थित कोविड वैक्सीन लाभार्थियों से संवाद कर कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।अमड़ापाड़ा निरीक्षण के क्रम में मौके से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमड़ापाड़ा के अनुपस्थित रहने पर डीसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सिविल सर्जन को करवाई करने का निदेश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह,  सिविल सर्जन रामदेव पासवान, डीआईओ ऋषि राज, बीडीओ  लिट्टीपाड़ा संजय कुमार, अमड़ापाड़ा बीडीओ निशा कुमारी सिंह ,बीडीओ हिरणपुर  उमेश कुमार, पाकुड़ बीडीओ साफिक आलम, अमड़ापाड़ा सीओ शफी आलम, संबंधित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें