Bounsi News: ओवरलोड गाड़ियों की धरपकड़ को लेकर भलजोर चेकपोस्ट पर लग रहा है महाजाम

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बिहार झारखंड के सीमा भलजोर बॉर्डर पर 48 घंटे से महा जाम लगा हुआ है। रात में वाहनों का थोड़ा दबाव कम होता है। उससे दोगुनी संख्या में वाहन और आ रहे हैं। मंगलवार से बॉर्डर के दोनों तरफ भारी संख्या में वाहनों के आ जाने से जाम की स्थिति और बदतर हो गई है। गुरुवार को जाम में लोग कराहते रहे। झारखंड से बिहार आने वाले मार्ग में बॉर्डर के पास जाम की वजह से बिहार से झारखंड की तरफ जाने वाले वाहन भी 

जाम में फंस गए और सांझोतरी से लेकर बॉर्डर तक सड़क के किनारे वाहनों की कतारें लगी हुई थी। भागलपुर की तरफ से स्टेट हाईवे 19 से गुजरने वाले वाहन गोड्डा से होकर दुमका जा रहे हैं। जबकि छोटे वाहन ने अपना मार्ग बदल लिया है और सांझोतरी से होकर जा रहे हैं। जाम इतनी गहरी है कि, यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों की परेशानी अब काफी बढ़ गई है। गुरुवार 

को तो भालजोर बॉर्डर से लेकर हँसडीहा तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी एवं मजिस्ट्रेट को भी समझ में नहीं आ रहा था कि, आखिर वह इस जाम को हटाए कैसे। क्योंकि जाम पूरा झारखंड के एरिया से लगा हुआ है। यहां पर बिहार के कर्मियों को जाकर जाम हटा पाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में आम यात्री परेशान हो रहे हैं और बिहार झारखंड सीमा के चक्कर में लोग परेशान हो रहे हैं।

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें