Chandan News: अखंड राम धुन का रथ यात्रा करते सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम तक पैदल यात्रा

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। जानकारी के अनुसार दूवे मंदिर अखंड हरिकीर्तन समिति गादी प्यारफेड़ लाहाबन जमुई की ओर से अखंड राम धुन रथ यात्रा दिनांक 26 फरवरी 2021 को सुल्तानगंज से प्रारंभ किया गया।



 जो दिनांक 2 मार्च 2021 को बाबा बैजनाथ धाम में जलार्पण करना सुनिश्चित किया गया, जिसमें लगभग 500 भक्त श्रद्धालु की जत्था में चलते हुए चांदन प्रखंड के पूर्वी कटसकरा पंचायत अंतर्गत बाबा पहाड़ नाथ मंदिर के प्रांगण में हरि कीर्तन 27 फरवरी को किया गया।



 जो दिनांक 28 फरवरी भैरोगंज स्थित डॉ बरुण कुमार भोक्ता के सौजन्य से सभी भक्तों को आदर सत्कार एवं सेवा प्रदान की गई जिसमें सभी भक्तों को रोक कर अल्पाहार देकर आशीर्वाद प्राप्त किए जिसमें कल्याणपुर जमुई के मुखिया प्रत्याशी बलराम भोक्ता ने भी बढ़-चढ़कर सेवा भाव से सभी भक्तों को आदर सत्कार किया तथा राम धुन यात्रा के साथ आगे बढ़ते हुए बाबा बैजनाथ धाम की ओर प्रस्थान किए। इस अखंड रामधुन कीर्तन के अध्यक्ष हलधर पंडित सचिव विनय कुमार कोषाध्यक्ष भोला मांझी तथा संयोजक के रूप में अमरेंद्र प्रमाणित के साथ बेचन महतो अरुण ठाकुर लीलाधर मांझी सुधीर चौधरी बबलू कुमार ज्योतिंद्र चौधरी शंभू महतो राधे पंडित के साथ सैकड़ों भक्त गण मौजूद थे। आयोजन के अध्यक्ष हलदर पंडित ने बताया कि हम सभी भक्त गण भक्ति भाव से अखंड कीर्तन रथ यात्रा कर हिंदू समाज को जागृत करना मेरा उद्देश्य है जो विगत कई वर्षों से यह राम धुन रथ यात्रा कर रहे हैं। जिसने हमारे क्षेत्र के कई गांव के भक्त गण शामिल होते हैं।

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें