Chandan News: जमीन की रसीद कटाने को लेकर हल्का कर्मचारी की मनमानी का विरोध करते किसान काटा बवाल

ग्राम समाचार, चांदन, बांका। 

चांदन प्रखंड के अंतर्गत हल्का कर्मचारी के कार्यालय में रसीद कटाने को लेकर काफी शोर शराबा व भीड़ देखा गया। सरकार द्वारा चल रहे विशेष सर्वे को लेकर अब आवेदन नहीं लेने वो आवेदन लेने की प्रक्रिया बंद होने की अफवाहें से आहत सुनकर रैयत जमीन मालिक काफी बौखलाहट हो गए है। जिसके कारण रसीद कटाने के लिए रैयत किसान कर्मचारी 

कार्यालय में चक्कर काट रहे हैं। इतना ही नहीं रसीद कटाने को लेकर काफी भीड़ भी देखा गया। और इतनी भीड़ जमा हो गई कि हल्का कर्मचारी को संभालने की मुश्किल बढ़ गई। भगदड़ का माहौल बन गया। इसी बीच अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल को सूचना मिलने पर अपने कार्यालय से आकर किसानों की भीड़ में आकर किसानों का समस्या को सुलझाने पर शांति बनाए रखने की अपील करते देखा। और आश्वासन भी दिए कि कोई भी रेयत विचलित नहीं हो और ना ही अफरा-तफरी का माहौल बनावें सभी का राजस्व रसीद कटेगा। प्रेस वार्ता में अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि सभी किसानों का रसीद सर्वे में लिया 

जाएगा और जिन्होंने रसीद नई नहीं कटा पाए हैं, वो पुरानी रसीद ही सर्वे में लगाएं उसका भी आवेदन ली जाएगी। सर्वे के दौरान अगर कोई सर्वेयर पुरानी रसीद लेकर आवेदन जमा नहीं लेता हो, बे वजह आवेदन को लेकर परेशान करता हो, तो मुझे उस परेशानी से अवगत करावे। मैं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को तुरंत सूचना देकर करवाई कराया जाएगा। इधर रसीद कटाने वाले रेयत किसान अपनी लाचारी की बात प्रेस वार्ता में कहा कि सुबह 8:00 बजे से लाइन लगता हूं, परंतु बिना रसीद कटे घर वापस लौट कर चला जाना पड़ता है। इस विषम परिस्थिति में विशेष सर्वे में आवेदन की समयावधि बढ़ाने से लोगों में शांति माहौल के साथ-साथ आसानी से सभी आवेदन का आवश्यक कागजात जमा कर सके। इस इस संबंध पर अधिकारियों को ध्यान देना अति आवश्यक है ताकि भीड़ के बिषय नहीं हो । तथा भीड़ को काबू में करते हुए अंचला अधिकारी द्वारा रैयत को समझाने पर शांतिपूर्ण तरीके से रसीद कटा दे नजर आए । 

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें