Bounsi News: पार्ट वन परीक्षा फॉर्म भरने में अवैध वसूली का आरोप, छात्रों ने किया हंगामा, प्राचार्य ने कॉलेज कर्मी से मांगा स्पष्टीकरण

ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। 

सीएम कॉलेज बौंसी के कर्मियों पर छात्र-छात्राओं ने पार्ट वन परीक्षा फॉर्म भरने में अवैध वसूली का आरोप लगाया है। इसे लेकर छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया और अवैध रूप से लिए जाने का विरोध भी किया। बावजूद इसके अवैध वसूली चलती रही। मालूम हो कि, सीएम कॉलेज में इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र बनाए जाने के कारण ब्रह्मपुर गांव की पानी टंकी के समीप प्राइवेट जगह पर कर्मियों द्वारा पार्ट वन का फॉर्म भरा जा रहा है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि, फॉर्म भरने के नाम पर क्लर्क विनोद दास द्वारा आराम से रुपए लिए जा रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि ज्यादा राशि क्यों ली जा रही है तो, उन्होंने भी साफ शब्दों में कहा कि अन्य खर्च 

के लिए रुपए लिए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जब कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह से टेलीफोन के द्वारा इस मामले में बात की गई तो, उन्होंने बताया कि, महाविद्यालय की तरफ से पार्ट वन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ₹1400 फिक्स है। अगर कोई उससे ज्यादा ले रहा है तो, यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने बताया कि, चुकी कॉलेज के भवन से हटके इस कार्य को किया जा रहा है और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर व्यस्तता के कारण उस जगह पर नहीं जा पा रहे हैं। इसी वजह से इस तरह का मामला प्रकाश में आया। बताया गया कि, इस मामले की जानकारी मिलते ही। उन्होंने संबंधित कर्मी को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और सभी कर्मी जो इस अवैध वसूली में संलिप्त हैं। सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही कर्मियों की तरफ से जवाब का इंतजार भी किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सीएम कॉलेज में स्नातक बीए एवं बीएससी का फॉर्म भरा जा रहा है। परीक्षा फार्म भरने के लिए कॉलेज प्रशासन ने छात्र छात्राओं से 

वसूली शुरू कर दी जिसका बुधवार को छात्र-छात्राओं ने विरोध भी किया। बताया गया कि ₹1400 का रसीद छात्र-छात्राओं को दिया जा रहा है। जबकि 1550रू से 1700₹ तक वसूले जा रहे हैं। फार्म भरने आए छात्र गुड्डू कुमार झा, शिवम, बृजेश, विमल, राहुल, जयप्रकाश, अमन, मोहित, छोटू, रितिक, गुड्डू कुमार,फूलमनी मुर्मू,सुमन कुमारी सहित अन्य ने बताया कि, पहले भी एडमिशन के नाम पर 2100 रूपये लिए गए थे। जब 1800 रूपये की रसीद दी गई थी। टेस्ट परीक्षा के नाम पर ₹300 वसूले गए थे। ₹200 का रसीद दिया गया था। छात्र-छात्राओं ने बताया कि, तयशुदा रकम नहीं देने पर फॉर्म भरने भी नहीं दिया जा रहा है। बुधवार को काफी देर तक हंगामा होता रहा। लेकिन कॉलेज प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। परीक्षा फार्म की फीस लेने के बाद छात्र छात्राओं को कॉलेज प्रशासन द्वारा पीले रंग की रसीद दी जा रही है। जिसमें 1400₹ की बात दर्शाई गई है। लेकिन किस-किस मद में यह राशि ली गई है। इसका जिक्र नहीं किया गया है। 

 कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें