Chandan News: बाइक स्कॉर्पियो में टक्कर, बाइक सवार घायल युवक बाइक छोड़कर फरार

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। चांदन( बाँका) आज दोपहर चांदन प्रखंड अंतर्गत कटोरिया - देवघर मुख्य मार्ग फॉरेस्ट ऑफिस के समीप बाइक सवार युवक ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया ।



 प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जिला हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र निवासी सुलतानगंज से स्नान कर बाबा धाम देवघर झारखंड पूजा करने जा रहे थे, कि उपरोक्त घटनास्थल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार युवक ने स्कॉर्पियो नंबरJH-O1DQ-0207 में जोरदार टक्कर मार दी, जबकि स्कॉर्पियो में लगभग 6 की संख्या में थे। गनीमत रही कि किसी की जान माल की क्षति नहीं हुई। इस दौरान स्कॉर्पियो एवं बाइक आमने सामने भिड़ंत के कारण दोनों वाहनों में क्षति पहुंची, जबकि बाइक सवार युवक घायल अवस्था में बाइक छोड़ भागने में सफल रहा।



 स्थानीय लोगों की सूचना पर चांदन थाना पुलिस को इस घटना को अवगत कराया गया। सूचना पाते ही चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में स०अ०नी० संजय कुमार दल बल के साथ पहुंचकर दोनों वाहनों को जप्त किया। इस घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है। जाँच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा अज्ञात बाइक का पता लगा कर दोषी पाए जाने पर सजा भी दी जाएगी।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें