Bounsi News: हथिया गांव से निजी मिट्टी उठाने का मामला पहुंचा जिलाधिकारी के पास, सीओ ने शुरू की जांच

ग्राम समाचार,बौसी,बांका। 

भारत चीन सीमा पर तैनात सैनिक के निजी कृषि योग्य जमीन की मिट्टी सड़क निर्माण में कर लेने से की खेती की जमीन के साथ-साथ फसल का भी नुकसान हुआ है। इस मामले में हथिया गांव निवासी झारखंड के दरोगा के पद पर तैनात सुरेश प्रसाद शर्मा के फौजी पुत्र प्रकाश कुमार ने मंगलवार को जिलाधिकारी सुहर्ष भगत 

को आवेदन देकर संवेदक दीप नारायण राय पर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में सैनिक ने बताया है कि, गेहूं के फसल लगे निजी उपयोग खेतिहर जमीन से संवेदक के द्वारा करीब 10 फीट गहरा और 3 फीट चौड़ा मिट्टी का दिया गया है। मालूम हो कि, झरना से हथिया गांव जाने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है। करीब एक करोड़ की लागत से 

सड़क का निर्माण कराया जाना है। लेकिन विभागीय लापरवाही और संवेदक की मनमानी की वजह से जैसे-तैसे कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी को आवेदन सौंपने के साथ ही मंगलवार की देर शाम अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने मामले की जांच की है। सीओ ने बताया कि, जांच के क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि, स्वेच्छा से उन लोगों ने अपने खेत की मिट्टी संवेदक ने दी थी। ताकि विकास का कार्य बाधित ना हो और जल्द काम पूरा हो। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें