Bounsi News: गुरुधाम आश्रम का पांच दिवसीय वसंतोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न, शिव पंचायतन पूजा-अर्चना और यज्ञोपवित आहुति से कार्यक्रम का किया गया समापन

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

गुरुधाम बसंत उत्सव के पांचवें दिन शिव पंचायतन पूजा एवं यज्ञ आहुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया देश के कोने कोने से हजारों श्रद्धालु शिष्य पहुंचे थे। कोरोना को लेकर सरकारी निर्देशों का पालन किया गया है।  गुरुधाम आश्रम के पांच दिवसीय कार्यक्रम गुरु महाराज महर्षि श्यामाचरण लाहड़़ी एवं योगीराज  भूपेंद्र नाथ सान्याल आदि गुरु 

महाराज की जन्मोत्सव के साथ पूजा-अर्चना की गई है। शिव पंचायतन पूजा में वर्तमान गुरु पद पर आसीन अमरनाथ तिवारी की उपस्थिति में भव्य पूजा अर्चना की गई। वैदिक रीति के अनुसार यज्ञोपवीत की आहुति दी गई। जिसमें पंडित देव नारायण शर्मा, गंगाधर मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन की आहुति  दिलाई। यजमान पद पर गुरुधाम 

इस्टेट ट्रस्ट कमेटी के सचिव डॉक्टर ऋषिकेश पांडेय, शेषाद्री चक्रवर्ती एवं रिटायर्ड कर्नल शिव नारायण तिवारी थे। भारी संख्या में श्रद्धालु शिष्य गुरु भाई उपस्थित थे। वसंतोत्सव के पांच दिवसीय धार्मिक आध्यात्मिक आयोजन में मंगलाचरण, पूजा-पाठ, कीर्तन-भजन, मंगल आरती के साथ अन्य वैदिक संधान का समागम बना रहा। कार्यक्रम में आयोजन समिति 

के सचिव शशि शेखर त्रिवेदी, उपाध्यक्ष देवेश चंद्र चौधरी, गुरुगोविंद दास तिवारी,  डॉ.चंद्रशेखर त्रिवेदी, श्याम सिंह, सुनील कुमार वर्मा, राजीव पांडेय, नंदन कुमार शर्मा, शिवेंदु कृृृष्ण पांडेय, सुबीर मिश्रा, अधिवक्ता सुभाष चौधरी, संतोष कुमार सिंह, कैलाश दूबे आदि की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें