Bounsi News: श्रद्धालु भक्तों ने नाचते गाते जयकारा लगाते धूमधाम के साथ किया कलश का विसर्जन

ग्राम समाचार बौंसी,बांका। 

बौंसी प्रखंड के भागा भागेश्वरी गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा का तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन व्यास मंच से प्रवचन करते हुए सुरंजनजी महाराज ने श्रीराम विवाहोत्सव के धनुष यज्ञ का वर्णन किया। उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं ने भक्ति के सागर में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा भागवत कथा श्रवण मात्र से भक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। वहीं मोक्ष की प्राप्ति 

हो जाती है। भागवत कथा प्रवचन के दौरान श्रीराम की मनोहर झांकी निकाली गई। कार्यक्रम में धार्मिक प्रवचन के साथ भजन-कीर्तन गायिका कोमलश्री की वाणी से पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु श्रोता झूमने लगे। धार्मिक आयोजन में निमाईचंद्र गोस्वामी, गीतांजलि कुमारी, सीताराम राय, पप्पू कुमार राय, रोशन कुमार, मुन्ना कुमार, नीतीश कुमार और मंटू कुमार मुख्य रूप से थे। रविवार पूर्वाहन श्रद्धालु भक्तों ने नाचते गाते जयकारा लगाते धूमधाम के साथ कलश का विसर्जन किया है। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें