Bhagalpur News:समस्त जीवों में विराजमान होते हैं परमात्मा - अनुराग कृष्ण



ग्राम समाचार, भागलपुर। मुंदीचक के दीना साह लेन में चल रहे श्रीमदभागवत कथा के पांचवे दिन मंगलवार को वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक बाल व्यास अनुराग कृष्ण दाधीच जी महाराज ने कहा कि सांसारिक लोग गज की तरह धन, बल, रूप, पद पर अभिमान करते हैं, परंतु जब समय करवट लेता है, तब ये सभी हमारे पास नही होता। संकट की घड़ी में परामात्मा ही याद आते हैं। परामात्मा से बढ़कर कोई सच्चा मित्र नहीं। उन्होंने प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जिस प्रकार से राजा बलि ने अपना सब कुछ प्रभु के चरणों में न्योछावर कर दिया। भगवान वामन लेकर राजा बली के दरवाजे पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि समस्त जीवों में परामात्मा विराजमान है। उन्होंने राम जन्म कथा का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों को निष्ठापूर्वक और इमानदारी से करें। कर्म में चोरी करने वाला व्यक्ति का पतन शीघ्र हो जाता है। भागवत कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वृंदावन के रविकांत चतुर्वेदी द्वारा भगवान वामन एवं राजा बलि की सुंदर झांकी दिखाई। भजन गायक रविराज अत्री एवं नीतिश शर्मा ने सुनो रे राम कहानी तेरे... बांके बिहारी मोहन से दिल क्यों लगाया..., नंद घर आनंद भयो..., आदि भजनों की प्रस्तुति दी। मुख्य यजमान केदार शाह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण कर रहे हैं।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें