ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका।
आज दिनांक 15/02/2021 को जिला पदाधिकारी बांका के कार्यालय वेश्म में सचिव न०वि० एवं आवास विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार बांका जिला मुख्यालय शहर का मास्टर प्लान तैयार करने हेतु योजना क्षेत्र (प्लॉटिंग एरिया) के सीमांकन प्रस्ताव को संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने के क्रम में चर्चा एवं विमर्श जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत किया गया। शहरों का योजनाबद्ध विकास सुनिश्चित करने
के लिए नगर निकाय एवं इसके सटे वृहतर क्षेत्रों का मास्टर प्लान तैयार करने के उद्देश्य से संबंधित शहरों में आयोजना क्षेत्र की घोषणा बिहार शहरी योजना तथा विकास नियमावली 2014 के नियम 9 के अंतर्गत क्या जाना है। जिला मुख्यालय के आयोजना के प्रारूप प्रस्ताव में शहरी निकाय सहित कुल 41 राजस्व ग्रामों (37 ग्राम बांका प्रखंड तथा 4 बाराहाट प्रखंड) को शामिल किया गया है। आयोजन क्षेत्र के प्रस्तावित
सीमांकन पर चर्चा एवं विमर्श हेतु बैठक में सांसद गिरधारी यादव द्वारा सुझाव दिया गया कि ,11 शहर के प्रस्तावित बाईपास से सटे हुए क्षेत्र को भी आयोजना क्षेत्र में शामिल किया जाए। बांका प्रखंड क्षेत्र से संबंधित सदस्यों को आगामी 7 दिनों के भीतर सुझाव देने का समय दिया गया। बैठक में सांसद, पुलिस अध्यक्ष बांका, भूमि सुधार अप समाहर्ता बांका, नगर सभापति न०प० बांका, प्रखंड प्रमुख बांका, नगर प्रबंधक न०प० बांका एवं प्रखंड समिती सदस्य एवं मुखिया उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें