Banka News: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का क्रियान्वयन को लेकर की गई बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। 

आज दिनांक 15/02/2021 को जिला पदाधिकारी बांका द्वारा मुख्य सचिव बिहार पटना के आलोक में राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का क्रियान्वयन पात्र लाभार्थियों को वर्ष में ₹500000 तक के निशुल्क चिकित्सा प्रदान करने हेतु किया जा रहा है, को लेकर समाहरणालय सभागार बांका में बैठक आहूत की गई। बैठक के क्रम में बताया गया कि, योजना के संपूर्ण क्रियान्वयन हेतु आवश्यक है कि, सभी पात्र लाभार्थियों को योजना से संबंधित गोल्डन कार्ड का निर्माण कर उपलब्ध करवाया जाए। जिला में पात्र लाभार्थियों को निर्गत गोल्डन कार्ड का वर्तमान प्रतिशत 11 है। जो बहुत कम है। गोल्डन कार्ड के निर्माण में शत-प्रतिशत उपलब्धता हेतु दिनांक 17/02/2021 से 03/03/2021 तक सरकार द्वारा आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 

15/02/2021 को समाहरणालय सभागार में बैठक किया गया है। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी पीएचसी, सीएचसी, आरएच को माइक्रो प्लान तैयार कर आज भेजने का निर्देश दिया गया है। बेनिफिशियरी लिस्ट डेस्क बांका एनआईसी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। प्रशिक्षण:- आयुष्मान पकवाड़ा से संबंधित प्रशिक्षण का कार्य जिला स्तर पर बिहार राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति में कार्यरत जिला कार्यक्रम समन्वयक पवन कुमार, मो० 9364471422 एवं जिला प्रबंधक तथा इस हेतु जिला स्तर पर चिन्हित मास्टर ट्रेनर सुनिश्चित करेंगे। अनुश्रवण:- इस पूरे अभियान का अनुसरण अधोहस्ताक्षरी के द्वारा किया जाएगा एवं प्रत्येक दो अथवा तीन प्रखंडों के लिए एक पर्यवेक्षीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया जाएगा एवं प्रखंड स्तर पर इस आयोजन का अनुश्रवण प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे। प्रोत्साहन:- आयुष्मान पखवाड़ा के सफल संचालन में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला के प्रथम तीन प्रखंड विकास पदाधिकारी को पारितोषिक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें