Banka News: बौंसी प्रखंड कार्यालय मोड़ पर स्पीड ब्रेकर एवं गुड़िया मोड़ के पास ड्रम लगाने का लिया गया निर्णय

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। 

जिला पदाधिकारी बांका द्वारा सोमवार को उनके कार्यालय वेश्म में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बांका जिला अंतर्गत मुख्य सड़क एनएच /एसएच की सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों में वैसे स्थान जहां घनी आबादी है अथवा तीव्र मोड़ है, जहां पर आए दिन सड़क दुर्घटना होती है, वैसे स्थानों पर आबादी नहीं है, किंतु अवैध बालू खनन होता है। वहां पर ड्रम लगाने तथा जहां पर घनी आबादी है, जहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है, वहां पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कर सड़क सुरक्षा बनाया जा सकता है। सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं निम्न निर्णय लिए गए। बौसी प्रखंड कार्यालय मोड पर जहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। वहां पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण करने एवं गुड़िया मोड़ के पास ड्रम लगाने का निर्णय लिया गया। बाराहाट प्रखंड अंतर्गत भेड़ामोड़ के पास जो तीनों रोड को जोड़ती है। वहां पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण करने, बाराहाट प्रखंड कार्यालय एवं बाराहाट थाना के पास ड्रम लगाने का निर्देश दिया गया। ढाका मोड़ के पास बांका प्रखंड की ओर जाने वाली सड़क पर पांच ड्रम लगाने, मेन रोड में तीन तीन ड्रम लगाने का निर्णय लिया गया। रजौन प्रखंड अंतर्गत पुंसिया मेन बाजार के पास पांच पांच स्पीड ब्रेकर लगाने, रजौन बाजार के पहले एवं आगे तीन तीन ड्रम लगाने, रजौन ब्लॉक के 

सामने 15 ड्रम लगाने का निर्देश दिया गया। जिसे अनुमंडल पदाधिकारी बांका द्वारा इन स्थलों पर लगवाना सुनिश्चित करेंगे। रजौन बाजार में पांच पांच क्रम में स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराना है। टेकनी मोड में सात सात क्रम में स्पीड ब्रेकर का भी निर्माण कराना है। 13 माइल के पास पांच पांच क्रम में स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराना है। वही शराब फैक्ट्री के पास ड्रम लगवाना है। धनकुंड रोड में आईटीआई के सामने सुरक्षा स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया जाना है। अमरपुर प्रखंड अंतर्गत सामुखिया मोर के पास तीन-तीन क्रम में स्पीड ब्रेकर तथा सुपाहा रोड में सात सात ब्रेकर का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। सुपाहा मोड़ से पहले नो एंट्री बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया। इंग्लिश मोड में सात सात स्पीड ब्रेकर विश्वम्बरचक में तीन-तीन स्पीड ब्रेकर, डुमरामा उच्च विद्यालय के पास पांच पांच स्पीड ब्रेकर का निर्माण, कुल्हड़िया मोर चौक के पास 6 से 7 साथ बड़ा-बड़ा स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया गया। कटोरिया प्रखंड अंतर्गत भित्तीय बाजार एवं रमसरिया मोड़ में स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराना है। सांसद द्वारा बताया गया कि, चांदन प्रखंड अंतर्गत चांदन थाना एवं प्रखंड कार्यालय के पास देवासी मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराना, देवासी मोड़ के पास टर्न रहने के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। इसलिए इस मोड़ को सीधा करने हेतु वन प्रमंडल पदाधिकारी बांका को प्रस्ताव भेजने हेतु सुझाव दिया गया। बेलहर में रामसरिया मोर स्पीड ब्रेकर तथा संग्रामपुर बेलहर मोड़ पर ड्रम लगाने का निर्देश दिया गया। सांसद गिरधारी यादव द्वारा सामूहिक सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रित परिवार को मुआवजा का ससमय लाभ प्रदान हो, 

इसे सुनिश्चित कराया जाए। वहीं ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने की दिशा में गति लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा सामूहिक सड़क दुर्घटना एवं आपदा जनित घटना में मृत व्यक्ति के आश्रित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा का लाभ देने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। उनके द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी बांका को निर्देश दिया गया कि, कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं जो ड्राइविंग लाइसेंस लेने के इच्छुक हैं, उनसे सूची प्राप्त कर नियमानुसार उक्त लाइसेंस प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा खेद प्रकट करते हुए बताया गया कि, बैठक की कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन ससमय प्राप्त नहीं होता है। सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी बांका को निर्देश किया गया की, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों का एक ग्रुप का निर्माण कराएं एवं उनके व्हाट्सएप ग्रुप पर अनुपालन बिंदु दर्शाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सांसद गिरधारी यादव, पुलिस अधीक्षक बांका, जिला परिवहन पदाधिकारी बांका, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बांका, अनुमंडल पदाधिकारी बांका, जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बांका, सहायक अभियंता प्रशांत कुमार रोड एवं एनएच भागलपुर, बेलहर डीएसपी प्रेम चंद्र सिंह उपस्थित थे। 

कुमार चंदन ग्राम समाचार संवाददाता बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें