Banka News: जिला पदाधिकारी बांका द्वारा जिला समन्वय समिति की की गई बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। जिला पदाधिकारी बांका की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम उच्च न्यायालय में लंबित विवादों के ससमय निपटारे का निर्देश दिया गया। ऑनलाइन मुटेशन के प्राप्त आवेदन का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। लगान वसूली में फुल्लीडुमर अंचल की वसूली की स्थिति काफी दयनीय पाई गई। इस पर अंचलाधिकारी से कारण पृच्छा किया एवं निर्देश दिया गया। सभी लगान 

प्राप्त राशि का 3 दिनों के अंदर कोषागार में जमा कराने का निर्देश दिया गया। आने वाले समय में पंचायत निर्वाचन से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया। आने वाले गर्मी के मौसम में लो वाटर लेवल (नीच जलस्तर वाले क्षेत्रों में) यथा चांदन, कटोरिया, बेलहर, फुल्लीडुमर में नल जल के कार्यों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। मार्च के प्रथम सप्ताह में स्कूल खोलने का निर्देश है। इसके आलोक में कोरोना को देखते हुए विद्यालय में जागरूकता बोर्ड लगाने एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक कर विद्यालय में सैनिटाइजर उपलब्ध कराने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। विद्युत प्रीपेड मीटर एवं मीटर लगाने हेतु प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया। साथ ही 

अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों के विकास हेतु सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का लाभ धरातल पर पहुंचने के उद्देश्य से इन समुदाय के लोगों के विकास हेतु ग्रामीण स्तर पर कैंप का आयोजन करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। विशेषकर मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, जन वितरण प्रणाली, राशन कार्ड निर्गमन, शिक्षा, पोशाक, एमडीएम, छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य, बाल विकास, कृषि (लेमनग्रास खेती, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन एवं अन्य) पशुपालन गव्य विकास एवं मत्स्य पालन, सड़क, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड इत्यादि क्षेत्रों से 

लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी प्रखंडों से कम से कम 10 10 लाभुकों की सूची तैयार कर आवंटन की मांग करते हुए जिला परिवहन कार्यालय बांका को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता (राजस्व) बांका, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बांका, प्रभारी सहकारिता पदाधिकारी बांका, महाप्रबंधक एस०एफ०सी० बांका, जिला परिवहन पदाधिकारी बांका, प्रभारी निदेशक डी०आर०डी०ए० जिला योजना पदाधिकारी बांका, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें