Banka News: जिला पदाधिकारी बांका द्वारा पंचायत निर्वाचन 2021 की तैयारी को लेकर की गई समीक्षात्मक बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। 

जिला पदाधिकारी बांका की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार बांका में देर शाम तक पंचायत निर्वाचन 2021 की तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा का मुख्य बिंदु पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु मतदाता सूची की तैयारी एवं मतदान केंद्रों का सत्यापन, फोर्स डीप्लाईमेंट, मतदाताओं के वार्ड शिफ्टिंग, मतदान केंद्र 

संशोधन, सेक्टर का गठन मतदान भवन की संख्या एवं वज्रगृह तथा मतगणना केंद्र एवं ईवीएम कलस्टर तथा विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत निर्वाचन) सह जिला पदाधिकारी बांका द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को उपरोक्त सभी बिंदुओं पर राज्य 

निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन के संबंध में तैयारी करने एवं समीक्षा कर अद्यतन स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक बांका द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विधि व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया तथा वार्ड एवं पंचायत स्तर पर अपराधी किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सीमावर्ती थाना के 

प्रभारियों को विशेष कर शराब को लेकर चौकसी बरतने एवं लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक बांका उप विकास आयुक्त बांका अपर समाहर्ता बांका अनुमंडल पदाधिकारी बांका सभी प्रखंडों के निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी प्रखंडों के प्रेक्षक तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें