Rewari News : न्यू अटेली-न्यू किशनगढ़ के लिए दुनिया की पहली डबल स्टैक लांग हॉल कंटेनर ट्रेन को पीएम ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के 306 किलोमीटर लंबे न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड को देश के नागरिकों को समर्पित किया। इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन द्वारा चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लांग हॉल कंटेनर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं स्थानीय स्तर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, सांसद धर्मबीर सिंह, अटेली के विधायक सीताराम तथा नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने इस कंटेनर को न्यू अटेली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम के लिए रेलवे की तरफ से स्टेशन पर दो बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। पश्चिमी समर्पित मालवहन गलियारे (वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) का न्यू रेवाड़ी से न्यू मदार खंड हरियाणा के महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों में लगभग 79 किलोमीटर में बना है। डबल स्टैक लांग हॉल कंटेनर ट्रेन के परिचालन में 25 टन का बढ़ा हुआ एक्सल लोड होगा। कंटेनर इकाइयों के लिहाज से डब्ल्यूडीएफसी पर एक लांग हॉल डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन में जुड़े ये वैगन भारतीय रेलवे की वर्तमान क्षमता की तुलना में चार गुना अधिक कंटेनर इकाइयों को ढो सकेंगे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें