Rewari News : शिरोकी टैक्निको इंडिया कम्पनी ने जरूरतमंद लोगों के लिए 153 गर्म जकैट व 13 गर्म टी-शर्ट सौंपे

रेवाड़ी, 7 जनवरी। सर्दी का मौसम में किसी को भी ठंड से न जूझना पड़े इसके लिए रेडक्रास सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों की सहायता की जाती है। शिरोकी टैक्निको इंडिया कम्पनी बावल के एमडी शिन्की यामादा, एचआर लतेश गोयल व एचआर अनिल कुमार व हिताशा शर्मा ने इसी उद्देश्य से वीरवार को उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी अध्यक्ष यशेन्द्र सिंह से मुलाकात कर उन्होंने सर्दी में जरूरतमंद लोगों के लिए 153 गर्म जकैट व 13 गर्म टी-शर्ट जिला रैडक्रास सोसायटी में दिए है। इस मौके पर जिला रैडक्रास सोसायटी सचिव वाजिद अली भी मौजूद रहें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि अपने लिए तो सब जीते है लेकिन दूसरों के लिए जीए सही मायने में वहीं जीवन का असली महत्व है। उन्होंने कहा कि अनेक संगठनों द्वारा जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए जाते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने निजी कोष से कुछ न कुछ अवश्य दान करना चाहिए। यह सेवा मानव सेवा के साथ साथ राष्ट्र को मजबूत करने की सेवा है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम अपने आस-पास के लोगों के साथ-साथ हर जरूरतमंद की सहायता करे। उन्होंने रैडक्रास सचिव को निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंद की सहायता करने के लिए डिवीजन वाईज कमेटी बनाकर उनकी सहायता की जाएं। रात्रि के समय कोई फुटपाथ पर सोता हो तो उसे रैन बसेरा में आसरा दें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें