Rewari News : कोर्ट के डर से विभाग की ओर से कैंसर पीड़ित के परिवार का बीपीएल राशन कार्ड बनाया गया : कैलाश चंद  



रेवाड़ी ठठेरा कॉलोनी निवासी सचिन कुमार जो मज़दूरी का कार्य करता है की पत्नी बबिता जो देवी वर्ष 2019 से कैंसर से पीड़ित हैं, सचिन की हैसियत नही थी कि वह अपनी पत्नी का ईलाज करवा सके, इसलिय उसने सस्ते ईलाज के लिये हरियाणा सरकार से BPL राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन किया ओर राज्य सरकार के उच्च अधिकारियो तक गुहार लगाता रहा, परन्तु किसी के कानों तक जु नही रेंगी, कैलाश चंद एड्वोकेट ने कहा कि दस जनवरी को पीड़ित की समस्या बारे जानकारी मिली तो अधिवकता ने पीड़ित से मुलाकात की। कैलाशचंद की ओर से केस की निशुल्क पैरवी का मन बनाकर रेवाड़ी के न्यायालय में 12 जनवरी को केस दायर कर दिया, जिसमे पहली तारीख 16जनवरी लगी। जिसमे सरकार व अधिकारियो को कोर्ट के सम्मन पहुचे जिस पर अधिकारियो में हड़कंप मच गया जिसके बाद  दूसरी तारीख16 व तीसरी तारीख 23 जनवरी व चौथी तारीख 27 लगी, जिस पर न्यायलय के डर से आनन फानन में अधिकारियो ने जरूरतमन्द के परिवार का BPL राशन कार्ड बना दिया, अभी संसय बना हुआ है ये ऑनलाइन प्रदर्षित होगा या नही अगर स्वास्थ विभाग (हस्पताल) में ऑनलाइन नही दिखाई दिया तो अभी पीड़ित को सायद ओर संघर्ष करना पड़े, न्यायालय ने केस की अगली तारीख 01 फरवरी 2021 लगाई है पीड़ित को उम्मीद जगी है कि सायद अब उसकी पत्नी का ईलाज BPL के माध्यम से करवाया जा सकेगा, पीड़ित ने अपने अधिवकता कैलाश चंद का आभार जताया। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें