Rewari News : गंगायचा जाट टोल प्लाजा की संयुक्त किसान संघर्ष समिति की ओर से ट्रैक्टर परेड में दिखाई ताकत



ग्राम समाचार न्यूज : गंगायचा जाट टोल प्लाजा की संयुक्त संघर्ष समिति के संगठनों आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) जिला रेवाड़ी संगठन,एवम बावल चौरासी के संयुक्त प्रयासो से आज अखिल भारतीय आह्वान पर संगठनों के प्रभारियों प्रदेश पदाधिकारी विजय सिंह, जिला प्रधान समय सिंह, एवम बावल चौरासी जिला प्रधान रामकिशन महलावत की अगुवाई में रेवाड़ी जिले के लगभग 55-60 ट्रेक्टरों मे लगभग हजारो किसानों के जत्थो ने रेवाड़ी से मसानी पहुंचे। मसानी से मानेसर तक कि 26 जनवरी की किसान गणतंत्र परेड में शाहजहापुर खेडा बार्डर एवम मसानी से हजारो ट्रेक्टरों के जत्थो में हजारो हजारो किसानों मजदूरों का काफिला इस ऐतिहासिक परेड में शामिल हुआ । किसानों के काफिले में गंगायचा जाट के चौधरी महावीर सिंह, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, रानी कृष्ण कुमार, जीतराम, कृष्ण कुमार, सुरेंदर सिंह, जयपाल, रविंदरपाल, रेवाड़ी से महावीर गुजर, रविंदर कुमार, रणवीर सिंह महेंडरगढ़,लाला से पंकज,भारतीय किसान यूनियन के जिला उप प्रधान कुलदीप सिंह भुड़पुर, रेवाड़ी ब्लाक प्रधान चुन्नी लाल, कोसली ब्लाक प्रधान सवाचनंद नंबरदार, आल इंडिया किसान खेत मजदूर के संगठन के  कामरेड विजय सिंह बावाल चौरासी के रामकिशन महलावत, भाकियू के जिला प्रधान समयआदि किसानों ने किसान गणतंत्र परेड को ऐतिहासिक बताते हुए किसानों के जीवट संघर्ष को पूरी तरह से सफल बताते हुए केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी दी  कि किसानों के विरूद्ध थोपे गए तीनो काले कृषि कानूनो को वापिस लेकर एम एस पी को कानूनी जामा पहनाना ना केवल किसानों के हित मे है अपितु देश की आर्थिक सम्रद्धि में भी सहायक होगा ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें