Rewari News : SSP फाउंडेशन की ओपनिंग का कार्यक्रम हुआ सफल, समाजसेवा करने का लिया संकल्प : हर्ष यादव


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी, 16 जनवरी : एसएसपी ग्रुप और एसएसपी फाउंडेशन की ओर से शहर की न्यू बाला जी मार्किट में शनिवार को उक्त ग्रुप की 23 वीं वर्षगांठ पर विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कोसली विधानसभा से भाजपा नेता लक्षमण यादव व पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव रहे।



इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रेवाड़ी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एसएन शर्मा, एडवोकेट राजवीर यादव हिटलर, सतीश शर्मा, त्रिलोक शर्मा, भाजपा नेत्री दीपा भारद्वाज, वरिष्ठ शिक्षाविद अजय सपड़ा, उद्योगपति बशेश्वर सोनी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। समारोह में मंच संचालन करते हुए उक्त ग्रुप के डायरेक्टर पवन कुमार ने सबका स्वागत करते हुए भविष्य में समाजसेवा के क्षेत्र में सभी का सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि समाज ने जिस तरह के मुझे सकारात्मक सहयोग दिया, उसका मैं ह्रदय से सबका आभारी रहूंगा। एसएसपी फाउंडेशन और आयोजक टीम में हर्ष यादव, राजकुमार, अक्षय, रजनी यादव, रेणु जांगिड़, रचना दुआ, अन्नू शर्मा, जगमोहन यदुवंशी, आरके भगत, मनोज जाटू, सुनील लहकरा, धर्मवीर, राजेश सैनी, शुभम गुप्ता, रुचि शर्मा आदि शामिल हैं। 



मुख्य अतिथि सतीश यादव ने जिन कलाकारों को सम्मानित किया, उनमें एमजे डांस एकेडमी की ओर से रेवान्ति और तानी, नटरंग डांस एकेडमी की ओर सना और दक्षिता, शालिनी वर्मा, वीके बिल्ला, नीरू भारद्वाज आदि को सम्मानित किया। समारोह में ग्रेटवे हर्बल कम्पनी ने एसएसपी फाउंडेशन के सदस्यों को टी शर्ट भेंट की। 



मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित किया और फाउंडेशन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के अंत में फ़िल्म निर्देशक हर्ष यादव ने सबका आभार जताया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें