Bounsi News: रेफरल अस्पताल में 70 लोगों को लगाया गया करोना का टीका, 28 दिन बाद लगाया जाएगा दूसरा डोज

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी प्रखंड के रेफरल अस्पताल में शनिवार को करोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई। सर्वप्रथम करोना वैक्सीनेशन के शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने फीता काटकर किया। सर्वप्रथम टीका सफाई कर्मियों को लगाया गया। उसके 

बाद सभी स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगाया गया। कुल 70 लोगों को टीका लगाया गया। बताया गया की, यह पहला डोज है। दूसरा डोज 28 दिन के बाद लगाया जाएगा। वहीं वैक्सीनेशन के पूर्व सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जिन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण में परेशानी हुई, उन्हें टीका नहीं लगाया गया। करोना जैसी जानलेवा महामारी से निजात पाने के लिए कोविड वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है। रेफरल अस्पताल में सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया चालू हो गई है। एक दिन में 1 केंद्रों पर एक सौ लोगों को ही वैक्सीन 

लगाने की व्यवस्था की गई है। जिसमें पहला टीका सफाई कर्मी, एंबुलेंस चालक, डॉक्टरों, नर्सों एवं आशा कार्यकर्ताओं को लगाना है। जिसमें बौसी प्रखंड के रेफरल अस्पताल में सबसे अधिक 70 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया है। इन लोगों को देखकर राहगीर ग्रामीण कई लोगों ने वैक्सीन लगवाने की इच्छा जाहिर की है। इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सक डॉ संजीव कुमार, डॉ उत्तम कुमार, स्वास्थ प्रबंधक मनोज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

 कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें