Rewari News : जल अधिकार पद यात्रा करेगी राष्ट्रपति से मुलाकात, पूर्व विधायक नरेश यादव अटेली ने PC को किया सम्बोधित

हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक नरेश यादव अटेली से 30 दिसंबर को जल अधिकार पद यात्रा पर निकले हैं। 31 दिसंबर की देर शाम उन्होंने रेवाड़ी में प्रवेश किया।नाईवाली चौक पर अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पदयात्रा में शामिल लोगों ने रेवाड़ी में ठहराव लिया। यहां पहुंचने पर राष्ट्रीय नवचेतना के अखिल भारतीय संयोजक जननेता विजय सोमाणी ने पदयात्रा का स्वागत किया। नववर्ष पर रेवाड़ी के नाईवाली सिथित सरकारी विश्राम गृह में पूर्व विधायक नरेश यादव ने पत्रकारों को सम्बोधित किया। उन्होंने चौटाला सरकार के दौर से नहरी पानी लाने के लिए उनका संघर्ष जारी होने समेत नहरी पानी के छात्र जीवन से लड़ाई लड़ते आने की बात कही। यादव ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। हमारे इलाके में नीचे तक पानी नहीं। हमारा किसान बुरी हालत में है। सरकार को दक्षिण हरियाणा के किसानों के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल के संघर्ष के लिए उन्होंने जेल में 12 दिन भूख हड़ताल भी की, उस वक्त किसान नेता समर सिंह समर ने यादव का अनशन तुड़वाया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नारनौल में जल अधिकार रैली करते हैं। हमारे किसानों की मांग को हमने जल मंत्री के सामने भी रखा। उन्होंने भी मांग को जायज माना मगर हमें एसवाईएल का पानी नहीं मिल रहा, जोकि हमारा हक है। इस मौके पर जननेता विजय सोमाणी ने कहा कि यह मुद्दा किसानों एवम आम आदमी के जीवन से जुड़ा है। किसान की आय बढ़ाने की बात होती है किसान और खेती को बचाने के लिए पानी की बात नहीं होती। पूर्व विधायक नरेश यादव के इस संघर्ष में राष्ट्रीय नवचेतना इनके साथ है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह से अब दक्षिणी हरियाणा को एसवाईएल का पानी नहीं मिला। जनता को यहां राजनीति करने वालों से इस बारे में सवाल करना चाहिए। इस मौके पर नूंह से साहब खान, लवली इंजीनियर समेत दो दर्जन से अधिक पदयात्रा में शामिल नेता एवम पदयात्री मौजूद थे। इनका रेवाड़ी पहुंचने पर फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें