Rewari News : कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची पटौदी,16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लॉन्च.

16 जनवरी को देश भर में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन वैक्सीनेशन प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे

पटौदी के नागरिक अस्पताल में पहुंची पहली वैक्सीन की खेप आपको बता दें क्षेत्रीय एवं जिला वैक्सीन भंडार गुरुग्राम का वैक्सीन स्टोर पटौदी के नागरिक अस्पताल में बनाया गया है जहां से 5 जिलों के अंदर वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी गुरुग्राम जिला के अलावा रेवाड़ी पलवल नूह और फरीदाबाद जिले में वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी

आज पहली वैक्सिंग के पहुंचने पर पटौदी एसडीएम प्रदीप कुमार गुरुग्राम जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव पटौदी नागरिक अस्पताल की सीनियर मेडिकल ऑफीसर डॉक्टर नीरू यादव मौजूद रहे

वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने वैक्सीन लेकर पहुंचे ड्राइवर और सहायक को फूलों का गुच्छा दे सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की. 

सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि आज पहली वैक्सीन की खेप में 85480 पहुंची है जिसमें फरीदाबाद को 19880 रेवाड़ी को 5670 पलवल को 5080 नूह को 7120 और गुरुग्राम को 47630 वैक्सीन दी जाएंगी इसके अलावा को वैक्सीन 11400 की पहली खेप पहुंची जिसके डिसटीब्यूशन इस प्रकार से रखे गए हैं कि फरीदाबाद को 4200 गुरुग्राम को 4200 और पलवल जिले को 3000 को वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी. 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें