Jamtara News:: कोविड-19 टीकाकरण हेतु कार्यशाला आयोजित की गई



ग्राम समाचार जामताड़ा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 13 जनवरी 2021 को टीकाकरण कार्य के सफल क्रियान्वयन एवं प्रमोचन (Launch) हेतु समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभा कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का ने किया। कार्यशाला के माध्यम से जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बीडीएम, प्रखंडों कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहिया आदि के बीच कोविड-19 वैक्सीन प्रमोचन (Launch) को लेकर कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का प्रमोचन कार्य दिनांक 16 जनवरी 2021 से शुरू किया जाना है। उन्होंने बताया कि कि इस लड़ाई में सबकी सहभागिता बहुत जरूरी है। टीकाकरण के कार्य में एकजुटता आवश्यक है। आगे कहा कि टीकाकरण कार्य को लेकर विभाग कृत संकल्पित है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण हेतु राज्य से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक सुविधाएं बहाल कर दी गई है जिसमें टीकाकरण स्थल में तीन स्वच्छ कमरों वाला स्थल, टीकाकरण हेतु निर्बाधित बिजली की व्यवस्था, बेहतर इंटरनेट कनेक्टिवटी, सफाई की व्यवस्था, पीने का पानी, हाथ धोने एवं सैनिटाइजर तथा शौचालय की व्यवस्था, कोविड-19 संबंधी प्रचार सामग्री की व्यवस्था, कोविड 19 उचित व्यवहार, सत्र स्थल पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था, सत्र स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था तथा एईएफआई मैनेजमेंट, सत्र स्थल पर लैपटॉप टेबलेट की व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि दिनांक 16 जनवरी 2021 को वैक्सीन का प्रमोचन जिले में किया जाना है। जिसमें जामताड़ा में कुल 5190 लाभार्थियो (स्वास्थ्य कर्मी एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स) शामिल हैं। लेकिन वर्तमान में केवल 55% लाभार्थियों(लगभग) को वैक्सीन लगाया जाएगा। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहले डोज देने के उपरांत दूसरा डोज 28 दिन बाद दिया जाएगा|डॉ अमित तिवारी, एसएमओ, डब्ल्यूएचओ, ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से टीकाकरण सत्र स्थल पर टीम सदस्यों की भूमिका एवं जिम्मेदारी को बिंदुवार समझाया। उन्होंने बताया कि सबसे टीकाकरण हेतु व्यवस्था क्रमशः इस प्रकार किया जाना है:- प्रवेश द्वार/ प्रतीक्षा कक्ष > टीकाकरण कक्ष > निगरानी कक्ष > समुदाय/सत्र कक्ष प्रवेश द्वार / प्रतीक्षा कक्ष पर सुरक्षाकर्मी/पुलिस कर्मी (वैक्सीनेशन ऑफिसर 01) तैनात रहेंगे जिनकी भूमिका व दायित्व लिस्ट के अनुसार लाभार्थी की पहचान करना, उनके मोबाइल पर भेजे गए एसएमएस का जांच करना, उन्हें हाथ धोने एवं सैनिटाइज करने हेतु प्रेरित करना एवं फेस कवर/मास्क, सामाजिक एवं भौतिक दूरी जैसे नियमों का पालन करवाते हुए ही प्रवेश देना। सामाजिक रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए उक्त कार्य को करवाने की जिम्मेदारी।


■ *रिकॉर्ड जांचकर्ता* वैक्सीनेशन ऑफिसर 02 की भूमिका में डाटा इंट्री ऑपरेटर रहेंगे। इनका दायित्व को-विन एप्लीकेशन में लाभार्थी की जांच करना तथा पहचान पत्र से मिलान करना। अगर लाभार्थी पहचान पत्र से नहीं मिल रहा है तो उसे सपोर्ट स्टाफ के पास भेजना। एईएफआई होने पर को-विन मोबाइल ऐप में रिपोर्ट करना होगा। वैक्सिनेटर :- इनकी भूमिका सुरक्षित तरीके से टीकाकरण करना, को-विन ऐप में रिपोर्टिंग करना, लाभार्थी को मुख्य संदेश देना, एईएफआई केसों के प्रबंधन के लिए तुरंत कार्यवाही करना, टीकाकरण कचरे का सुरक्षित निष्पादन करना मुख्य कार्य होगा| सपोर्ट स्टाफ:- ( वैक्सीनेशन ऑफिसर 03) इनका कार्य निगरानी कक्ष में हर समय उपस्थित रहना, लाभार्थियों के मध्य सामाजिक एवं भौतिक दूरी का पालन करवाना, लाभार्थियों में 30 मिनट तक प्रतीक्षा करवाना, अगर एईएफआई केस हो तो तुरंत उसका प्रबंधन करने में सहयोग देना, साथ ही संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को तुरंत सूचित करना है। मोबिलाइजर:- (वैक्सीनेशन ऑफिसर 04) इनकी भूमिका कोविड-19 वैक्सीनेशन संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण सुनिश्चित करना, लाभार्थियों को ससमय पर टीकाकरण स्थल पर पहुंचने हेतु प्रेरित करना है ताकि सत्र स्थल पर अनावश्यक भीड़ न लगे, लाभार्थियों को वैक्सीन की खुराक तथा समय जानना हो तो उन्हें सही जानकारी देना आदि। इस मौके पर उपरोक्त के अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम संगीता लूसी वाला एक्का, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अमित तिवारी, वीसीसीएम अंतेश कुमार, सभी प्रखंडों एवं अंचल कार्यालय के कंप्यूटर/ डाटा एंट्री ऑपरेटर, संबंधित पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।



Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें