Pakur News: फ्रंट लाइन वर्करों का गंभीरता से करें डाटा इंट्री उपायुक्त


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को फ्रंट लाइन वर्करों के कोविड 19 वैक्सीनेशन को लेकर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों, बीडीओ/सीओ के साथ बैठक की। बैठक में इस कार्य को लेकर बनाएं गए नोडल पदाधिकारी डीआइओ, आइटी मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट सीएससी मैनेजर समेत अन्य उपस्थित थे। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि कोविड 19 वैक्सीनेशन का कार्य जिले में चल रहा है। प्रथम चरण में जिले के हेल्थ केयर वर्कर्स को टिका लगाया गया है दूसरे चरण में कोविड 19 महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण किया जाना है। इसी के तहत फ्रंट लाइन वर्करों का डाटा बेस तैयार करना है। कोविड 19 महामारी के दौरान ड्यूटी पर अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहे सभी फ्रंट लाइन वर्करों का मुख्यालय से उपलब्ध कराएं गए प्रपत्र में उनका नाम, पहचान पत्र संख्या, मोबाइल नंबर आदि विवरणी गंभीरता से भड़े इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो इसे संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं कंप्यूटर आपरेटर  सुनिश्चित करें मोबाइल नंबर इंट्री पर विशेष ध्यान दें मोबाइल नंबर चालू स्थिति में है या नहीं। इसकी इंट्री  करते समय जांच कर लें। कर्मियों का पहचान पत्र इंट्री करने के लिए विभिन्न सरकारी पहचान पत्रों का इस्तेमाल करें आधार नंबर की इंट्री नहीं करें वैकल्पिक दस्तावेजों की इंट्री करें। इस कार्य को सभी कार्यालय प्रधान अविलंब पूरा करें इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तरीय कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण भी जिला सूचना पदाधिकारी एवं अन्य तकनीकी पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, आईटीडीए निदेशक मो. शाहिद अख्तर, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश राम, हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार, महेशपुर सीओ रितेश कुमार जयसवाल, अमड़ापाड़ा सीओ सफी आलम एंव सभी विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर अन्य उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें