Pakur News: अवैध खनन में लिप्त 12 वाहनों को एसडीओ ने किया जब्त


ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के खपड़ाजोला गांव स्थित खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया उनके साथ सदर अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी एवं पुलिस टीम शामिल थी। निरीक्षण क्रम में अवैध खनन कार्य में लिप्त कुल 12 वाहनों को टीम ने जब्त किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने जब्त सभी वाहनों को संबंधित थाना के सुपुर्द कर दिया उन्होंने इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को भी देते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने की बात कहीं मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है अवैध खनन एवं परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसमें शामिल वाहन मालिकों एवं अन्य के विरोध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। टीम आगे भी इस तरह की जांच जारी रखेगी

बालू लदे चार ट्रैक्टर भी किया जब्त 

अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने  चार बालू लदे अन्य ट्रैक्टर को भी जब्त किया। ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए एसडीओ ने संबंधित थाना प्रभारी को ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया उन्होंने जिला खनन एवं परिवहन पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दे दिया।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें