Chandan News: क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक भागलपुर का औचक निरीक्षण

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। 

जानकारी के अनुसार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक भागलपुर अरुण प्रकाश द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिससे सीएचसी चांदन अस्पताल परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान आकृष्ट किया तथा अस्पताल में उपयोग हेतु उपकरणों को प्रत्येक बिंदु पर जांच करते देखा गया। जांच के क्रम में सबसे पहले कोल्डचेन रुम का मुआइना करते देखा गया। जहां बहुत 

 

 

तरह की खामियां देखकर असंतुष्ट नजर आए तथा कोल्ड चैन रूम में ड्यूटी कर तैनात शिखा कुमारी को कड़ी फटकार लगाते हुए, दिशा निर्देश देते देखा गया। इस दौरान एक एक कर बाथरूम,लैवर रूम,स्टोर रूम,ओटी रूम,स्ट्रेलाइजरूम, इत्यादि को जांच करते देखा गया। यहां के विधि व्यवस्था एवं रख-रखाव के हरेक बिन्दुओं पर नज़र रखने अथवा साफ सफाई में सुधार लाने के लिए कहा। तथा समुदायिक स्वास्थ्य 

 


केंद्र चांदन चिकित्सा प्रभारी एके सिन्हा अनुपस्थित पाए जाने पर खेद प्रकट करते देखा गया।
पूछे जाने पर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अरुण प्रकाश ने बताया कि, औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अस्पताल की कल्चर त्रुटि में सुधार लाना है। मौके पर प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार, हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज, केयर इंडिया के उदय कुमार, डॉ बालकृष्ण चौधरी, डॉक्टर अजहर आलम, अकाउंटेंट संदीप कुमार, एएनएम इंदु कुमारी, ए एन एम प्रिय्मबदा कुमारी उपस्थित थे।

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें