Jamtara News: उपायुक्त ने आवासीय विद्यालय खोले जाने से संबंधित बैठक की




ग्राम समाचार जामताड़ा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज़(भा.प्र.से.) के अध्क्षता में आवासीय विद्यालय खोले जाने से सम्बन्धित बैठक किया गया।बैठक में उपायुक्त द्वारा कहा गया कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को लेकर 10 वी और 12 वी कक्षा के बालिकाओं के लिए जिला के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय 18 जनवरी से खोले जाने है। ऐसे में अब पूरी तरह से पढ़ाई का माहौल बनने वाला है। हालांकि वर्तमान में कोरोना का संकट अभी कायम है। नए स्‍ट्रेन के बाद सरकारें भी सतर्क हैं, इसलिए गाइडलाइन एवं सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए स्‍कूल खोले जाएंगे।उपायुक्त द्वारा बच्चों का हेल्थ चेकअप एवं विद्यालयों में डिजिटल थर्मामीटर, सैनिटाइजर व साबुन आदि की व्यवस्था सुनिश्चि‍त करने हेतु सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है। साथ ही उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया की आवासीय विद्यालय में सभी मूल भूत सुविधा को दुरुस्त करें।मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर,सभी सम्बन्धित आवासीय विद्यालय के वार्डेन,APO उज्जवल कुमार मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।



Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें