Godda News: जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय प्लस टू हाई स्कूल गोड्डा में पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद विभाग के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर जिला खेलकूद पधाधिकारी राहुल कुमार, प्लस टू हाई स्कूल गोड्डा के प्राचार्य पारितोष पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के जज के रूप में समीर कुमार दुबे, अमित राय एवं सुरजीत झा ने अपनी भूमिका निभाई।भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी भी मौजूद रही। प्रथम पुरस्कार श्री अंकित राज प्लस टू विद्यालय, द्वितीय पुरस्कार मतिश कुमार प्लस टू विद्यालय गोड्डा और तृतीय पुरस्कार आकांक्षा कुमारी के जी .बी .वी गोड्डा को मिला। शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला खेलकूद अधिकारी राहुल कुमार ने उपस्थित शारीरिक शिक्षकों अजय राय, महानंद यादव, नीरज कुमार सिंह, अनंत यादव, संजीव रंजन, संजय सोरन, श्रवण कुमार सिंह को बधाई दी।ज्ञात हो कि 12 जनवरी 1863 को स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था। हर साल 12 जनवरी के दिन ही राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया जाता है।



Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें